{"_id":"67d580447f597487e003f114","slug":"police-department-played-holi-with-great-enthusiasm-in-mandsaur-neemuch-and-ratlam-danced-on-dj-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-2727115-2025-03-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मंदसौर, नीमच और रतलाम में पुलिस विभाग ने जमकर खेली होली, डीजे पर किया डांस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मंदसौर, नीमच और रतलाम में पुलिस विभाग ने जमकर खेली होली, डीजे पर किया डांस
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: मंदसौर ब्यूरो
Updated Sat, 15 Mar 2025 08:31 PM IST
विज्ञापन
सार
मंदसौर, नीमच और रतलाम में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने धूमधाम से होली का पर्व मनाया। मंदसौर पुलिस लाइन में तो रतलाम में एसपी बंगले पर खूब रंग गुलाल उड़ाया गया। वहीं, नीमच में पुलिस लाइन से शुरू हुई पुलिस की होली सड़कों पर रंग गुलाल उड़ाते हुए निकली।

रतलाम में होली की मस्ती में रंगे डीआईजी मनोज कुमार, कलेक्टर राजेश बॉथम और एसपी अंकित जायसवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंदसौर, नीमच और रतलाम में शनिवार को पुलिस अधिकारियों और जवानों ने धूमधाम से होली का पर्व मनाया। मंदसौर में पुलिस लाइन में तो रतलाम में एसपी बंगले पर खूब रंग गुलाल उड़ाया गया। वहीं, नीमच में पुलिस लाइन से शुरू हुई पुलिस की होली सड़कों पर रंग गुलाल उड़ाते हुए निकली। पुलिस अधिकारियों सहित सभी पुलिस कर्मियों ने डीजे पर जमकर डांस किया।

Trending Videos
पुलिस और प्रशासन के लिए शुक्रवार धुलंडी और रमजान माह का जुमे एक साथ होने से परीक्षा की घड़ी थी। इसमें वे पास भी हुए और रतलाम, मंदसौर तथा नीमच तीनों जिलों में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। होली के दूसरे दिन शनिवार को रतलाम, मंदसौर व नीमच में पुलिस विभाग द्वारा होली का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों ही जिलों में पुलिस अधिकारियों सहित जवानों ने जमकर होली खेली और फायर फाइटर से जमकर पानी बरसाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रतलाम में एसपी बंगले पर हुआ होली का आयोजन
रतलाम में शनिवार को एसपी अमित कुमार के बंगले पर सभी अधिकारी कर्मचारी एकत्रित हुए, जिसके बाद यहां होली की मस्ती शुरू हो गई। डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर राजेश बॉथम एसपी अमित कुमार एएसपी राकेश खाखा, डीआरएम अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। होली के इस जश्न में डीआईजी, एसपी और कलेक्टर राजेश बाथम ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर डांस किया। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की गई होली में डीआरएम अश्वनी कुमार भी शामिल हुए और पुलिस अधिकारियों के साथ रंग-गुलाल खेला।
यह भी पढ़ें: युवक की मौत पर हंगामा, कलेक्टर के बंगले में घुसे लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मंदसौर में पुलिस लाइन में हुआ आयोजन
मंदसौर में पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन में होली का आयोजन किया गया। एसपी अभिषेक आनंद, एएसपी गौतम सोलंकी, हेमलता कुरील सहित सभी थानों के टिआई इस होली की मस्ती में शामिल हुए और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर फिल्मी गानों पर जमकर नृत्य किया। यहां भी फायर फाइटर से पुलिस अधिकारियों व जवानों पर पानी की बौछार की गई। जिले के सभी थाना क्षेत्र में भी अधिकारियों जवानों ने जमकर होली खेली और डीजे की धुन पर खूब नृत्य किया। इस दौरान एसपी अभिषेक आनंद ने होली पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने व होली का त्योहार शांति से संपन्न होने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें: 36 घंटे की ड्यूटी करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने खेली होली, जवानों के साथ नाचे SP, IG और कमिश्नर
नीमच में पुलिस की गैर रंग गुलाल उड़ते हुए सड़कों पर निकली
नीमच में भी पुलिस विभाग द्वारा शनिवार को कनावटी स्थित पुलिस लाइन में होली खेली गई। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल एएसपी नवलसिंह सिसोदिया बग्गी में सवार होकर जुलूस के रूप में सड़कों पर निकले और डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। इस दौरान शहर की सड़कों पर खूब रंग गुलाल उड़ाया गया।
रतलाम में होली की मस्ती में रंगे डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर राजेश बॉथम, एसपी अंकित जायसवाल
होली की मस्ती