{"_id":"681f4030da63c38bcb04ef83","slug":"ritual-going-on-in-pashupatinath-temple-for-the-morale-and-security-of-indian-army-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-2929346-2025-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandsaur News: पशुपतिनाथ मंदिर में अनुष्ठान, भारतीय सेना के मनोबल और सुरक्षा के लिए प्रार्थना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur News: पशुपतिनाथ मंदिर में अनुष्ठान, भारतीय सेना के मनोबल और सुरक्षा के लिए प्रार्थना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: मंदसौर ब्यूरो
Updated Sat, 10 May 2025 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हमलों को देखते हुए भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में एक और जहां महामृत्युंजय जाप का अनुष्ठान किया जा रहा है। वहीं उदयपुर से आए परिवार ने भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए विशेष अनुष्ठान करवाया।

पशुपतिनाथ से प्रार्थना करते श्रद्धालु।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत पाकिस्तान के बीच एंड दिनों युद्ध जैसे हालात चल रहे हैं। दोनों देशों के बीच चल रहे हालात को उदयपुर से आए परिवार ने भारतीय सैनिकों की सुरक्षा के लिए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना करवाई। अनुष्ठान में बैठी भावना सिंह ने कहा कि भारतीय सेना इसी तरह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती रहे। इसको लेकर हमने पशुपतिनाथ मंदिर में अनुष्ठान करवाया है।
भारत के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना में 26 लोगों की मौत के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया था जिसमें कई आतंकी मारे गए। भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही भारतीय सैन्य ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है और पाकिस्तान को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दे रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनि हुई है।
भारतीय सेना की सुरक्षा को लेकर मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में उदयपुर से आए श्रद्धालु परिवार द्वारा विशेष पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान करवाया गया।
ये भी पढ़ें- प्रसूता की मौत के मामले में दोषी पाई गईं डॉ. गीतांजलि की संविदा अवधि समाप्त, जानें क्या है मामला
पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी राकेश भट्ट ने बताया कि देश में जो हालात अभी चल रहे हैं पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध चल रहा है, और भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले कर उन्हें नष्ट करने की कार्यवाही कर रही है, भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए पशुपतिनाथ मंदिर पर महामृत्युंजय मंत्र के जाप किए जा रहे हैं। वहीं, भारत पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात के बीच एक और जहां बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों की ओर से पाकिस्तान की कायराना हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, वहीं इंडियन आर्मी की रक्षा और सुरक्षा के लिए विशेष अनुष्ठान के आयोजन किए जा रहे है। जिसमें युवाओं की ओर से इंडियन आर्मी के जवानों की जीत और उनकी रक्षा के लिए लगातार भगवान से प्रार्थना की जा रही है।
सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए हमने करवाया अनुष्ठान
सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए किए जा रहे अनुष्ठान में शामिल भावना ने बताया कि हमने भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में अनुष्ठान करवाया है। हम चाहते है कि भारतीय सेना जिस तरीके से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है भारतीय सेना इसी मनोबल के साथ पाकिस्तान को जवाब देती रहे।

Trending Videos
भारत के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना में 26 लोगों की मौत के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया था जिसमें कई आतंकी मारे गए। भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही भारतीय सैन्य ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है और पाकिस्तान को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दे रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनि हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय सेना की सुरक्षा को लेकर मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में उदयपुर से आए श्रद्धालु परिवार द्वारा विशेष पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान करवाया गया।
ये भी पढ़ें- प्रसूता की मौत के मामले में दोषी पाई गईं डॉ. गीतांजलि की संविदा अवधि समाप्त, जानें क्या है मामला

पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी राकेश भट्ट ने बताया कि देश में जो हालात अभी चल रहे हैं पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध चल रहा है, और भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले कर उन्हें नष्ट करने की कार्यवाही कर रही है, भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए पशुपतिनाथ मंदिर पर महामृत्युंजय मंत्र के जाप किए जा रहे हैं। वहीं, भारत पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात के बीच एक और जहां बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों की ओर से पाकिस्तान की कायराना हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, वहीं इंडियन आर्मी की रक्षा और सुरक्षा के लिए विशेष अनुष्ठान के आयोजन किए जा रहे है। जिसमें युवाओं की ओर से इंडियन आर्मी के जवानों की जीत और उनकी रक्षा के लिए लगातार भगवान से प्रार्थना की जा रही है।
सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए हमने करवाया अनुष्ठान
सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए किए जा रहे अनुष्ठान में शामिल भावना ने बताया कि हमने भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में अनुष्ठान करवाया है। हम चाहते है कि भारतीय सेना जिस तरीके से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है भारतीय सेना इसी मनोबल के साथ पाकिस्तान को जवाब देती रहे।