सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seeing his brother-in-law drowning while fishing, his brother-in-law also jumped into the river, both died

Mandsaur News: मछली पकड़ने गए साले को डूबता देख जीजा ने भी लगाई नदी में छलांग, दोनों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: मंदसौर ब्यूरो Updated Mon, 15 Sep 2025 10:08 AM IST
सार

मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र में शिवना नदी में मछली पकड़ने गए जीजा नंदलाल और साला ईश्वरलाल डूब गए। जाल निकालने के लिए साला नदी में कूदा और डूबा तो जीजा बचाने उतरा, वह भी डूब गया। रविवार को शव मिले, पुलिस ने पीएम के बाद परिजनों को सौंपा। 

विज्ञापन
Seeing his brother-in-law drowning while fishing, his brother-in-law also jumped into the river, both died
मृतक साला और जीजा ईश्वरलाल और नंदलाल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मछली पकड़ने घर से निकले जीजा साले की शिवना नदी में डूबने से मौत हो गई। रविवार को जब लोगों ने डैम के करीब शव को पानी में उतराते देखा तो भावगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए रवाना किया।

Trending Videos


मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चौसला में रविवार सुबह शिवना नदी पर बने स्टॉपडैम में दो शव दिखने की सूचना पर भावगढ़ थाना प्रभारी वरसिंह कटारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए। मृतकों की पहचान नंदलाल पिता दाडम भील (32) निवासी सनोटी राजस्थान तथा ईश्वर लाल पिता शंकरलाल कटारा भील (27) निवासी हिंगराट दलोट
विज्ञापन
विज्ञापन

राजस्थान के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें- नदी में नहाने गए दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत, खुरई की नरेन नदी में हुआ हादसा


साले को डूबता देख जीजा भी कूदा, पानी में दोनों की हुई मौत
भावगढ़ थाना प्रभारी वरसिंह कटारा ने बताया कि नंदलाल और ईश्वरलाल दोनों आपस में रिश्तेदार होकर जीजा साले हैं। दोनों शनिवार दोपहर शिवना नदी में मछली का शिकार करने निकले थे। जब साले ईश्वरलाल ने मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेका तो जाल चट्टान में अटक गया। जिसे निकालने के लिए ईश्वरलाल पानी में कूदा, लेकिन वापस बाहर नहीं आया, शंका होने पर साले ईश्वरलाल को बचाने के लिए उसके जीजा नंदलाल ने भी नदी में छलांग लगा दी और वह भी नदी में डूब गया।


रविवार सुबह दोनों के शव को चौसला स्टॉपडैम के समीप पानी में ग्रामीणों ने देखे। इसके बाद सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को बाहर निकलवाया गया। चौसला डेम के निकट नदी का आधा हिस्सा राजस्थान में तो आधा हिस्सा एमपी की सीमा में आता है। दोनों मृतक राजस्थान के निवासी थे लेकिन उनके शव एमपी की सीमा में मिले जिसके चलते राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंची। भावगढ़ थाना पुलिस ने दोनों मृतकों का पीएम करवाकर कर शव परिजनों के सुपुर्द कर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed