Mandsaur News: मछली पकड़ने गए साले को डूबता देख जीजा ने भी लगाई नदी में छलांग, दोनों की मौत
मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र में शिवना नदी में मछली पकड़ने गए जीजा नंदलाल और साला ईश्वरलाल डूब गए। जाल निकालने के लिए साला नदी में कूदा और डूबा तो जीजा बचाने उतरा, वह भी डूब गया। रविवार को शव मिले, पुलिस ने पीएम के बाद परिजनों को सौंपा।
विस्तार
मछली पकड़ने घर से निकले जीजा साले की शिवना नदी में डूबने से मौत हो गई। रविवार को जब लोगों ने डैम के करीब शव को पानी में उतराते देखा तो भावगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए रवाना किया।
मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चौसला में रविवार सुबह शिवना नदी पर बने स्टॉपडैम में दो शव दिखने की सूचना पर भावगढ़ थाना प्रभारी वरसिंह कटारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए। मृतकों की पहचान नंदलाल पिता दाडम भील (32) निवासी सनोटी राजस्थान तथा ईश्वर लाल पिता शंकरलाल कटारा भील (27) निवासी हिंगराट दलोट
राजस्थान के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें- नदी में नहाने गए दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत, खुरई की नरेन नदी में हुआ हादसा
साले को डूबता देख जीजा भी कूदा, पानी में दोनों की हुई मौत
भावगढ़ थाना प्रभारी वरसिंह कटारा ने बताया कि नंदलाल और ईश्वरलाल दोनों आपस में रिश्तेदार होकर जीजा साले हैं। दोनों शनिवार दोपहर शिवना नदी में मछली का शिकार करने निकले थे। जब साले ईश्वरलाल ने मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेका तो जाल चट्टान में अटक गया। जिसे निकालने के लिए ईश्वरलाल पानी में कूदा, लेकिन वापस बाहर नहीं आया, शंका होने पर साले ईश्वरलाल को बचाने के लिए उसके जीजा नंदलाल ने भी नदी में छलांग लगा दी और वह भी नदी में डूब गया।
रविवार सुबह दोनों के शव को चौसला स्टॉपडैम के समीप पानी में ग्रामीणों ने देखे। इसके बाद सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को बाहर निकलवाया गया। चौसला डेम के निकट नदी का आधा हिस्सा राजस्थान में तो आधा हिस्सा एमपी की सीमा में आता है। दोनों मृतक राजस्थान के निवासी थे लेकिन उनके शव एमपी की सीमा में मिले जिसके चलते राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंची। भावगढ़ थाना पुलिस ने दोनों मृतकों का पीएम करवाकर कर शव परिजनों के सुपुर्द कर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।