सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   The cheetah family will increase in Gandhi Sagar, female cheetah released in the sanctuary.

Mandsaur News : पिंजरे से आजाद हुई मादा चीता 'धीरा' छलांग देख लोग बोले- अरे वाह..; बाड़ा नंबर-2 में नया ठिकाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: मंदसौर ब्यूरो Updated Thu, 18 Sep 2025 09:53 AM IST
सार

MP Gandhi Sagar Sanctuary : मंदसौर के गांधीसागर अभयारण्य में चीतों का कुनबा बढ़ने लगा है। 20 अप्रैल को दो नर चीते प्रभास और पावक छोड़े जाने के बाद अब कूनो नेशनल पार्क से लाई गई मादा चीता धीरा को भी बाड़ा नंबर-2 में बसाया गया है।

विज्ञापन
The cheetah family will increase in Gandhi Sagar, female cheetah released in the sanctuary.
पिंजरे से बाहर निकलते ही धीरा ने बाड़े में लगाई दौड़
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'धीरा' की छलांग देख लोगों की नजरें थम गईं। छलांग ने लोगों का मन मोह लिया। इस सुंदर पल को कैमरे में कैद किया गया है। तस्वीर में आप भी देख सकते हैं...कैसे आजादी की खुशी का एहसास धीरा को हो रहा है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार शाम गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य (बाड़ा नंबर-2) में मादा चीता 'धीरा' को छोड़ा गया। जैसे ही पिंजरे की जाली खोली गई, वैसे ही धीरा अपने नए आशियाने में दौड़ पड़ी। इससे पहले 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान से लाए गए दो नर चीते प्रभास और पावक को यहां छोड़ा था।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

अनुकूल आवास उपलब्ध कराने का कार्य जारी
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना चीती पुनर्स्थापना के तहत मध्यप्रदेश में चीतों को सुरक्षित और अनुकूल आवास उपलब्ध कराने का कार्य जारी है। परियोजना के पहले चरण में नामीबिया से लाए गए चीतों को श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाया गया था।

ये भी पढ़ें- MP Politics: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रेत से भरे ट्रक पर चढ़कर सरकार को घेरा, कहा- MP में हावी हैं माफिया


महत्वपूर्ण उपलब्धि
इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार ने चीतों के लिए गांधीसागर अभयारण्य (मंदसौर-नीमच) को दूसरा उपयुक्त स्थल चुना है। यहां पहले से मौजूद नर चीते प्रभास और पावक के साथ अब मादा चीता धीरा भी जुड़ गई है। चीतों की यह बढ़ती संख्या परियोजना की सफलता और प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक शुभरंजन सेन प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) भोपाल उत्तम कुमार शर्मा,  मुख्य वन संरक्षक उज्जैन वनवृत्त एमआर बघेल...गांधीसागर अभयारण्य के अधीक्षक अमित राठौर सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Ujjain News : महाकाल मंदिर में नियुक्त 300 कर्मचारियों और 40 पुजारियों पर उठे सवाल, अब हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed