सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MP CM Shivraj will come to Chhindwara on 24th will lay the foundation stone of Hanuman Lok in Jamsawali

MP News: 24 को छिंदवाड़ा आएंगे सीएम शिवराज, जामसावली में हनुमान लोक की रखेंगे आधारशिला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: लोकेंद्र सिंह चंपावत Updated Wed, 23 Aug 2023 06:13 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को छिंदवाड़ा जाएंगे। इस दौरान सीएम  जामसावली में हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। साथ ही शहर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। 

विज्ञापन
MP CM Shivraj will come to Chhindwara on 24th will lay the foundation stone of Hanuman Lok in Jamsawali
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को छिंदवाड़ा के जाम सांवली मंदिर में श्री हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद भी छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे। जहां सीएम छिंदवाड़ा शहर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो कर जनदर्शन कार्यक्रम करेंगे। 
Trending Videos


बता दें कि इस दौरान जनता से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री का विभिन्न मंदिरों में जाने का भी प्रोग्राम है। 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।वहीं, भारी वाहनों को पूरी तरह से शहर में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित किया है। जानिए कैसी रहेगी सीएम के कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था...
विज्ञापन
विज्ञापन


दोपहर 11:00 बजे जाम सांवली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विशेष हेलीकाप्टर से सुबह 10:00 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे यहां भी 11:00 बजे जाम सांवली हनुमान मंदिर प्रांगण में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे यहां जाम सारी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भी 314 करोड़ की लागत से बन रहा है हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 11:35 पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे जहां 11:50 पर वह इमली खेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे । यहां से वह कार द्वारा छिंदवाड़ा शहर में रोड शो करेंगे वहीं 3:15 पर SAF ग्राउंड के हेलीपैड से बैतूल जिले के लिए रवाना होंगे। 

ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था...
24 अगस्त को मुख्यमंत्री की कार्यक्रम के दौरान सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक छिंदवाड़ा शहर में भारी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिदिवस आवागमन करने वाले हल्के वाहनो / बस हेतु डायवर्सन व्यवस्था

सिवनी रोड से आने वाले वाहन
सिवनी रोड से आने वाले वाहन सिवनी रोड चौपाल सागर तिराहा कुसमैली मंडी - खापाभाट तिराहा घरमटेकड़ी पी.जी. कालेज पीजी कालेज तिराहा- सत्यम शिवम - कालोनी खजरी चौराहा एसएएफ गेट सर्किट हाउस तिराहा मार्ग का उपयोग कर सत्कार तिराहा एवं परासिया की ओर जा सकेंगे।
102 नरसिंहपुर रोड से आने वाले वाहन
नरसिंहपुर रोड से आने वाले वाहन नरसिंहपुर रोड-खापाभाट तिराहा-खापाभाट बस्ती - धरमटेकड़ी-पीजी कालेज रोड तिराहा सत्यम शिवम कालोनी खजरी चौराहा-  एसएएफ गेट सर्किट हाउस तिराहा मार्ग का उपयोग कर सत्कार तिराहा एवं परासिया - की ओर जा सकेंगे।
03 नागपुर रोड से आने वाले वाहन
नागपुर रोड से छिंदवाड़ा की ओर आने वाली बसे लिंगा रिंग रोड बायपास का उपयोग कर खूनाझिर रिंग रोड सर्किल रोहना बायपास पोआमा रिंग रोड सर्किल से परतला छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे।
नागपुर रोड से छिंदवाड़ा की ओर आने वाले चौपहिया / दोपहिया वाहन लिंगा रिंग रोहना रिंग रोड रोड बायपास का उपयोग कर खूनाझिर रिंग रोड सर्किल - रोहना बायपास से गौरेया बायपास से - -सब्जी मंडी छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे ।
04 बैतूल मार्ग से आने वाले वाहन
बैतूल मार्ग से आने वाली बसे खूनाझिर रिंग रोड सर्किल - रोहना बायपास पोआमा रिंग रोड सर्किल से परतला छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे।
परासिया रोड से आने वाले वाहन
बैतूल मार्ग से आने वाले दो / चार पहिया वाहन खूनाझिर रिंग रोड सर्किल - रोहना बायपास से गौरिया -सब्जी मंडी - छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे। 1. परासिया रोड से आने वाली बसे सर्किट हाउस तिराहा सत्कार तिराहाडी काट तिराहा से मानसरोवर बस स्टैंड के पीछे से बस स्टैंड मे प्रवेश करेंगी। 2. परासिया मार्ग से आने वाले दो / चार पहिया वाहनो का जेल तिराहा से फव्वारा चौक तथा सिवनी रोड की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।

बस डायवर्सन इस प्रकार रहेगा
सिवनी रोड चौपाल सागर तिराहा से, नरसिंहपुर रोड - खापाभाट तिराहा से, नागपुर रोड - लिंगा रिंग रोड सर्किल से तथा, खूनाझिर रिंग रोड सर्कल से, रोहना रिंग रोड बायपास से, परासिया पोआमा तिराहा से, मानसरोवर बस स्टेंड से सिवनी एवं नरसिंहपुर मार्ग की ओर जाने वाली बसे सत्कार तिराहा -सर्किट हाउस तिराहा - खजरी चौराहा- सत्यम शिवम कालोनी पीजी कालेज तिराहा एस पी आफिस- - खापाभाट तिराहा कुसमेली मंडी - चोपाल सागर रूट का ही उपयोग करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed