MP Elections 2023: सत्ता के संग्राम में दतिया के युवाओं ने रखी अपनी बात, ये हैं 2023 के खास चुनावी मुद्दे
MP Election 2023: MP Election 2023: चुनावी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने के लिए अमर उजाला पहुंच गया है मध्यप्रदेश के मतदाताओं के बीच। आज दतिया में 'सत्ता का संग्राम' हुआ, जिसमें युवाओं ने अपने मुद्दे रखे।
विस्तार
भाजपा की सरकार में दतिया में हुआ विकास
इसी कड़ी में युवा कौशल पाठक ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में और विकास होना चाहिए, दतिया जिला और ज्यादा चमकना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब दतिया में विकास नहीं हुआ था, लेकिन भाजपा की सरकार में दतिया में विकास हुआ है।
दतिया के युवा बेरोजगार
दतिया के विकास को दूसरे युवा ने जवाब देते हुए कहा कि आज यहां सब बेरोजगार है, किसी के पास कोई कारोबार नहीं है। आज इन्होंने रिंग रोड बनवाये है, लेकिन वहां पर भी अपना कारोबार शुरू दिया है। ये सरकार सिर्फ अपने फायदे का सोचती है। आज दतिया में अतिक्रमण के नाम पर हमारी दुकान तोड़ देते है।
दतिया में कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं खुली
रिंग रोड के सवाल पर एक और युवा ने जवाब देते हुए कहा कि दतिया में जितनी भी दादा (नरोत्तम मिश्रा) ने रिंग रोड निकाली है। उस रिंग रोड के बनने में एक आदमी का जितना पुराना मकान टूटा है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए गए हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिसके 20 लाख के मकान टूटे है, उन्हें 2 लाख की राशि देकर मकान बनवाना सिर्फ खानापूर्ति है। ये कहते है दतिया में विकास हुआ है, लेकिन सच्चाई ये है कि आज तक दतिया में कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं खुली है। इसलिए यहां का युवा बेरोजगार है।
लॉ करने के लिए दतिया में खुले कॉलेज
सवालों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक और युवा ने जवाब देते हुए कहा कि आज दतिया में लॉ की पढ़ाई करने के लिए लॉ कॉलेज बनाए गए है। किसी को अगर डॉक्टर बनना है तो वो दतिया में मेडिकल की पढ़ाई कर सकता है। इसलिए यहां इन तमाम चीजों को लेकर विकास हुआ है।

कमेंट
कमेंट X