{"_id":"64b66092ab225f53420582b6","slug":"mp-news-devotional-incarnation-of-former-cm-digvijay-singh-offering-prayers-at-pitambara-peeth-2023-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का भक्ति अवतार, पीताम्बरा पीठ पर की पूजा अर्चना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का भक्ति अवतार, पीताम्बरा पीठ पर की पूजा अर्चना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 18 Jul 2023 03:21 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही हैं और इसका केंद्र बिंदु ग्वालियर-चंबल संभाग बना हुआ है। यही कारण है कि 21 जुलाई को सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में प्रियंका गांधी का दौरा है। इसको लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता डेरा डाले हुए हैं।
विज्ञापन
दिग्विजय सिंह का भक्ति अवतार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को दतिया जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान पूर्व सीएम का एक अलग रूप देखने को मिला। दिग्विजय सिंह ने पीताम्बरा पीठ मंदिर पर भगवा वस्त्र में पूजा-अर्चना की। उनका अंदाज पूरा भक्ति अवतार में नजर आया।
Trending Videos
बता दें कि एक दिवसीय प्रवास पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दतिया पहुंचे थे। पीताम्बरा पीठ मंदिर पर माई की पूजा-अर्चना की और वनखडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इसके बाद वह लक्ष्मी वाटिका में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गृहमंत्री के गृह नगर दतिया में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर बैठक लेने के लिए पहुंचे हैं। यहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस के तमाम ऐसे बड़े नेता हैं, जो हर जिले में जाकर प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 21 जुलाई को प्रियंका गांधी सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में आ रही हैं। इस दौरान वह एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगी, जिसमें दावा है कि इस आमसभा में लगभग एक लाख से अधिक लोग इकट्ठा होंगे।
वहीं, तैयारियों को लेकर कांग्रेस जोर-शोर से जुटी हुई है। चंबल अंचल के हर जिले में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बैठक आयोजित कर रहे हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं को भीड़ जुटाने की अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी दी गई है।