{"_id":"6867e17b0bd59eb31f0ccb81","slug":"i-was-a-good-boy-my-gender-was-changed-through-vashikaran-the-gender-change-victim-recorded-his-statement-in-the-court-narmadapuram-news-c-1-1-noi1406-3131337-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: 'मैं अच्छा खासा लड़का था, वशीकरण कर मेरा जेंडर चेंज कराया', पीड़ित ने कोर्ट में दिया बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: 'मैं अच्छा खासा लड़का था, वशीकरण कर मेरा जेंडर चेंज कराया', पीड़ित ने कोर्ट में दिया बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: नर्मदापुरम ब्यूरो
Updated Fri, 04 Jul 2025 10:00 PM IST
सार
नर्मदापुरम में एक युवक ने दोस्त शुभम यादव पर तंत्र विद्या से जबरन जेंडर चेंज कराने और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उसे 18 दिन बंधक बनाकर रखा गया और इंदौर में जबरन लिंग परिवर्तन कराया गया। न्यायालय में पीड़ित के बयान दर्ज हुए।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
नर्मदापुरम में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने दोस्त पर जेंडर चेंज करवाने और फिर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़ित कोतवाली थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचा, और उनसे आरोपी शुभम यादव सहित उसके परिवाजनों पर गभीर आरोप लगाए।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के दिन ही बर्खास्त हुए डिप्टी रेंजर हरगोविंद मिश्रा, इस घोटाले में हुई कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस सुरक्षा में पीड़ित कोतवाली थाने पहुंचा। पुलिस पीड़ित को जिला न्यायालय बयान दर्ज करने लेकर गई थी। भोपाल निवासी पीड़ित ने ग्वालटोली नर्मदापुरम निवासी शुभम यादव पर आरोपी लगाते हुए कहा कि शुभम नर्मदापुरम में अब्बू नाम से जाना जाता है। उसने मेरे साथ तंत्र विद्या करके मेरा लिंग परिवर्तन करवाया है। शुभम ने मुझे ग्वालटोली स्थित अपने घर मे चाकू की नोंक पर 18 दिनों तक बंधक बनाकर रखा। मेरे साथ बहुत गलत करता था, इतना ही नहीं उसने नर्मदापुरम स्थित होटल जीएमपी में ले जाकर गलत काम किया। मुझे 18 दिन बाद इंदौर के एक अस्पताल ले गया, जहां पहले से ही डॉक्टर की उससे बात हो गई थी,और उसने मेरा लिंग परिवर्तन करा दिया।
ये भी पढ़ें- एक घंटे की बारिश से जिला अस्पताल तालाब में तब्दील, प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप, मरीज परेशान
मुझे शुभम ने तंत्र विद्या कर एक लड़का से लड़की बना दिया। शुभम के इस कार्य मे उसकी मां का भी हाथ है। वह पूजा की थाली तैयार करती थी और शुभम इसके बाद तंत्र विद्या करता था। शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक तंत्र विद्या करता था। मेरे बालों को अग्नि में जलता था। मैं शुभम की तंत्र क्रियाओं से बहुत डरा था, और इसका फायदा उठाकर वह मेरे साथ गलत काम करता था। शुभम ने मेरा लिंग परिवर्तन कराकर मुझे यह भी कहा कि सबको बता देना कि एक एक्सीडेंट हुआ है जिसके कारण में घर में हूं। छह माह तक मैें घर से बाहर नहीं निकला और तो मुझे शुभम द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी कि तुझे में बदनाम कर दूंगा और मुझसे पैसे की भी शुभम द्वारा मांग की जा रही थी। शुभम ने मेरा नाम ट्विंकल रखा था। इसी नाम से वह मुझे पुकारता था। आज पुलिस ने जेंडर चेंज पीड़ित के बयान जिला न्यायालय में दर्ज कराए।