{"_id":"657bdeb5ea8dc5219608396f","slug":"20-year-old-girl-shot-dead-in-gotegaon-of-narsinghpur-district-2023-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur: गोटेगांव में सरेआम हत्या; ब्रेकअप करने पर युवती को सरेराह गोली मारी, आरोपी युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur: गोटेगांव में सरेआम हत्या; ब्रेकअप करने पर युवती को सरेराह गोली मारी, आरोपी युवक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 15 Dec 2023 06:22 PM IST
सार
सीसीटीवी में कैद हुई घटना। युवती के स्टेशन से निकलने के बाद थोड़ी दूरी बनाकर पीछे-पीछे चलता रहा आरोपी। घर पहुंचने से कुछ पहले ही कर दी हत्या।
विज्ञापन
राह चलते युवती की हत्या।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में ब्रेकअप करने पर एक युवती की प्रेमी ने सरेराह कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच पिछले आठ साल से लव अफेयर चल रहा था, लेकिन हाल ही में युवती ने युवक का साथ छोड़ दिया था।
Trending Videos
गोटेगांव की एसडीओपी भावना मरावी के अनुसार सिंधी कॉलोनी निवासी काजल साहू उम्र 20 तथा क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र कुमार पटेल उम्र 23 साल के बीच लव अफेयर था। जबलपुर के मदन महल क्षेत्र स्थित मिर्ची कैफे में युवती काम करने लगी थी। इसके बाद से दोनों के बीच मतभेद उत्पन्न हो गया। युवक को शंका था कि युवती के प्रेम संबंध किसी अन्य युवक के साथ हैं। इसके कारण दोनों में ब्रेकअप हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन से पैदल घर जा रही थी युवती
युवती रोजाना जबलपुर से ट्रेन पकड़ कर वापस लौटती थी। गुरुवार रात लगभग 10 बजे काजल साहू ट्रेन से गोटेगांव स्टेशन पर उतरी। इसके बाद वह पैदल घर जा रही थी। शारदा टॉकीज के पास युवक ने युवती को रोककर उसकी कनपटी में गोली मार दी। युवती को रक्तरंजित अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां, डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के पास से पिस्टल जब्त
नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में इस्तेमाल देशी पिस्टल को जब्त कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिस्टल उसके दोस्त ने दी थी। जप्त की गई पिस्टल में कारतूस भरे हुए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की विवेचना जारी है।
विरोध में लोगों ने दो घंटे बाजार बंद रखा
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के परिवार एक-दूसरे से परिचित थे। युवती के पिता पान दुकान चलाते हैं और युवक की मां शिक्षिका है। इस घटना के विरोध में लोग ने विरोध में दो घंटे तक बाजार बंद रखा और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। आरोपी के पकडे जाने की जानकारी मिली पर लोगों ने अपने प्रतिष्ठान खोले।

कमेंट
कमेंट X