{"_id":"683422a7e68149344809a0e4","slug":"vice-president-dhankhar-inaugurated-agriculture-industry-conference-in-narsinghpur-mp-praised-cm-mohan-yadav-2025-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: नरसिंहपुर में उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ, सीएम यादव की तारीफ की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: नरसिंहपुर में उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ, सीएम यादव की तारीफ की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Mon, 26 May 2025 01:43 PM IST
सार
मप्र के दौरे पर आए उप राष्ट्रपति ने धनखड़ कहा, ओजस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव न केवल मनमोहक व्यक्तित्व के धनी हैं, बल्कि अत्यंत कार्यशील भी हैं। वे एक भी दिन ऐसा नहीं जाने देते जब गांव और किसानों की चिंता न करते हों। उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की सबसे बड़ी छलांग लगाएगा।
विज्ञापन
कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में उन्होंने कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कार्यशैली की खुलकर प्रशंसा की।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: सड़क पर संबंध, जेल में नेताजी, ब्लैकमेल-वायरल वीडियो से लेकर गिरफ्तारी तक की कहानी; वो आठ मिनट पड़े भारी
विज्ञापन
विज्ञापन
उप राष्ट्रपति ने धनखड़ कहा, ओजस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव न केवल मनमोहक व्यक्तित्व के धनी हैं, बल्कि अत्यंत कार्यशील भी हैं। वे एक भी दिन ऐसा नहीं जाने देते जब गांव और किसानों की चिंता न करते हों। उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की सबसे बड़ी छलांग लगाएगा, यह मैं अपनी आंखों से देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन कृषि को उद्योग से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। कृषि और उद्योग का समन्वय एक बड़ी सोच का परिणाम है और इस पहल के लिए मुख्यमंत्री साधुवाद के पात्र हैं।
ये भी पढ़ें: नेता ने सड़क पर संबंध बनाए, NHAI कर्मचारी पहुंचे, फिर चला लेन-देन का खेल; वायरल अश्लील वीडियो की असल कहानी
उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि किसान को देश की रीढ़ की हड्डी हैं। किसान जितनी पूजा का पात्र है, उतना ही वह देश का भाग्य विधाता भी है। किसान हमारे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक हैं। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी, कृषक प्रतिनिधि और उद्यमी भी उपस्थित रहे।

कमेंट
कमेंट X