सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   5 leopards will come to Gandhisagar from Africa, will be kept in quarantine for two months

Gandhi Sagar Sanctuary: गांधीसागर अभ्यारण्य में बढ़ेगा चीतों का कुनबा,15 अगस्त के बाद आएंगे तीन नर दो मादा

न्यूज डेस्क अमर उजाला नीमच Published by: नीमच ब्यूरो Updated Tue, 08 Jul 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार

गांधीसागर अभ्यारण में 15 अगस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका से 5 और चीतों को लाने की तैयारी हो गई है। इनमें 3 नर और 2 मादा चीता को शामिल किया जा सकता है। इनको दो माह तक क्वारंटाइन रखा जाएगा।

5 leopards will come to Gandhisagar from Africa, will be kept in quarantine for two months
गांधीसागर अभ्यारण्य में पांच और चीते आएंगे - फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गांधीसागर अभ्यारण में चीतों की संख्या बढ़ने वाली है। यहां पर पांच और चीते लाए जाएंगे। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। फिलहाल ये काम 15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकता है।  गांधीसागर चीता प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार प्रभास और पावस के गांधीसागर क्षेत्र में रमने के बाद यहां पर चीतों की संख्या बढ़ाने के बारे में विचार किया गया। अब तारीख तय हो गई है। 15 अगस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका से 5 और चीतों को लाने की तैयारी हो गई है। इनमें 3 नर और दो मादा चीता को शामिल किया जा सकता है। 

loader
Trending Videos

 ये भी पढ़ें-कूनो से आए चीतों को भाया गांधीसागर अभयारण्य, हर दूसरे दिन कर रहे शिकार, रास आ रही नीलगाय
विज्ञापन
विज्ञापन


चीतों को गांधीसागर लाने के लिए भोपाल व दिल्ली की टीमों ने अफ्रीका का दौरा कर लिया है। अब नर व मादा चीतों की संख्या पर विचार हुआ है। सभी स्थितियों का आंकलन कर संख्या तय की जा रही है। फिलहाल तीन नर और दो मादा चीता को लाने की संभावना बताई जा रही है।  गांधीसागर अभयारण्य में ईको सिस्टम को बनाए रखने के लिए रामपुरा पठार क्षेत्र में इस साल अप्रैल में प्रभास व पावक नाम के दो चीतों को छोड़ा था। ढाई माह से वे यहां अच्छे से रह रहे हैं।  इनकी सेहत में सुधार हुआ है। दोनों चीते  दूसरे व तीसरे दिन शिकार कर रहे हैं। इसी वजह से यहां चीतों को बढ़ाया जा रहा है।मंदसौर डीएफओ संजय रायखेरे ने बताया कि ये चीते अफ्रीका से आएंगे। ऐसे में इन्हें पहले कूनो की तरह एक से दो माह तक क्वारंटाइन रखा जाएगा। इससे ये जांच हो सकेगी कि  ये किसी तरह के वायरस को तो साथ में नहीं लाए है। इनके स्वस्थ होने पर कुछ समय बाद जंगल में छोड़ा जाएगा।

 ये भी पढ़ें-कूनो के प्रभास-पावक को मिला नया ठिकाना, CM यादव ने अभ्यारण्य में छोड़ा; ऐसा देश में पहली बार

प्रभास व पावक ने ढाई माह में 35 बार शिकार किया
गांधीसागर में अप्रैल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कूनो से लाए दो चीतों प्रभास व पावक को छोड़ा था। अधिकारियों के अनुसार इन्होंने ढाई माह में 35 बार शिकार किया। इसमें से 17 बार नीलगाय का शिकार किया, जिसमें 8 वयस्क नीलगायें शामिल हैं। अब तक दोनों स्वस्थ हैं।  इन्हें उपचार की आवश्यकता नहीं पड़ी है। चीतों की देखभाल के लिए गांधीसागर में डॉक्टर नियुक्त हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed