{"_id":"6942745c90629af7ad07313c","slug":"a-farmer-climbed-a-tower-to-seek-justice-after-his-land-was-seized-police-brought-him-down-after-considerable-effort-leading-to-high-voltage-drama-in-neemuch-madhya-pradesh-neemuch-news-c-1-1-noi1436-3743592-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: जमीन हड़पी तो इंसाफ के लिए टॉवर पर चढ़ गया किसान, बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: जमीन हड़पी तो इंसाफ के लिए टॉवर पर चढ़ गया किसान, बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मनाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: नीमच ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:03 PM IST
सार
नीमच जिले के सुवाखेड़ा गांव में जमीन धोखाधड़ी से आहत किसान कमलेश दांगी बीएसएनएल टॉवर पर चढ़ गया। चार घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन की समझाइश पर वह नीचे उतरा। किसान ने जमीन बेचने में धोखे और भुगतान न मिलने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
ड्रोन से लिया गया शॉट
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
नीमच जिले के सुवाखेड़ा गांव में बुधवार सुबह एक किसान मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया। स्वयं की जमीन धोखे से हड़पी जाने को दुखी और आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर किसान ने यह कदम उठाया। करीब चार से पांच घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पुलिस अधिकारियों ने जोर-जोर से आवाज दी कि उसके साथ धोखाधड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी, तब जाकर वह नीचे उतरा। नीचे उतरने के बाद अधिकारियों ने किसान की शिकायत को सुना और कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
Trending Videos
नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के सुवाखेड़ा के निवासी किसान कमलेश पिता रामचंद्र दांगी बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे बीएसएनएल टॉवर पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। टॉवर के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पहले तो ग्रामीणों ने उसे उतारने की कोशिश की तो उसने ऊपर से छलांग लगाने की धमकी दी। जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा दल—बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसने उतारने के लिए जोर—जोर से आवाज देने लगे, किंतु किसान नहीं उतरा। किसान कमलेश ऊपर से ही तेज आवाज में बोला कि कुछ लोगों ने षड्यंत्र कर उसके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसकी जमीन बेच दी। इसमें लाखों रुपए का लेन-देन हुआ, जिसकी जानकारी नहीं दी गई। न उसे रकम दी जा रही है और न ही कोई उसकी समस्या सुन रहा है। किसान का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। प्रशासन और संबंधित विभागों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद न्याय नहीं मिला। थाना प्रभारी के बाद एसडीओपी रोहित राठौर भी पहुंचे। ग्रामीणों से किसान के मोबाइल नंबर लिए और मोबाइल कॉल कर समझाइश दी। करीब दोपहर 12:30 बजे काफी समझाइश के बाद वह सकुशल टॉवर के नीचे उतरा। इसके बाद युवक को पंचायत भवन ले गए और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उससे चर्चा की और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ की सैर अब और सस्ती, ज्वालामुखी बफर जोन में एक हफ्ते तक फ्री एंट्री का रोमांच
धोखे से करवाई रजिस्ट्री, पैसा भी नहीं दिया
पीड़ित कमलेश डांगी का कहना है कि उसने अपनी जमीन बेची थी, लेकिन बिक्री के दौरान उसके साथ धोखाधड़ी की गई। वह पढ़ा-लिखा नहीं है और उससे कई कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए, जबकि तय रकम उसे नहीं दी गई। उसे यह कहकर दस्तखत करवाए गए कि पैसे बैंक में जमा कर दिए जाएंगे। करीब पांच बीघा जमीन के बदले लगभग 64 लाख रुपए मिलने थे, किन्तु पैसा नहीं दिया।
षड्यंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए
कुछ लोगों ने षड्यंत्र कर उसके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसकी जमीन बेच दी। इसमें लाखों रुपए का लेन-देन हुआ, जिसकी जानकारी नहीं दी गई। उसे पूरा पैसा भी नहीं दिया। कई बार थाने और जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई, किन्तु कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसी स्थिति में परेशान और हताश होकर उसने टॉवर पर चढ़ने का निर्माण लिया।

ड्रोन से लिया गया फोटो

कमेंट
कमेंट X