सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal gang involved in nationwide thefts busted; 700 CCTV cameras scanned

Neemuch News: देशभर में चोरी करने वाली भोपाल गैंग का पर्दाफाश, 700 CCTV कैमरे खंगाले, 416 KM दूरी के निकले चोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच Published by: नीमच ब्यूरो Updated Mon, 29 Sep 2025 09:46 PM IST
सार

नीमच पुलिस ने देशभर में चोरी करने वाली भोपाल गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग ने हाल ही में नीमच में दो बड़ी वारदातें की थीं। सरगना अनूपसिंह पर 35 मामले दर्ज हैं। आरोपियों से नकदी, जेवर, वॉकी-टॉकी आदि बरामद हुए। पूछताछ में कई राज्यों में चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ। 

विज्ञापन
Bhopal gang involved in nationwide thefts busted; 700 CCTV cameras scanned
Crime demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देशभर में चोरी करने वाली भोपाल गैंग के चार सदस्यों को नीमच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के इन सदस्यों ने नीमच में दो जगहों पर चोरी की वारदात इसी महीने की थी। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे देशभर में चोरी की वारदातें करते हैं। गिरोह के मुख्य सरगना पर 35 मुकदमे चोरी के दर्ज हैं। पुलिस ने यह वारदात करीब 700 सीसीटीवी कैमरों के खंगालने के बाद हासिल की है। जिस कार से आरोपी चोरी करने के लिए आए थे, उसकी शिनाख्त होने के बाद आरोपियों तक नीमच पुलिस पहुंची है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने इस गैंग के बारे में जानकारी दी।

Trending Videos


नीमच में 10 सितंबर 25 को फरियादी सुनील पाटीदार द्वारा घर पर लाखों रुपए की चोरी की वारदात हुई थी। इसी प्रकार उसी दिन फरियादी देवेन्द्र कुमार पिता केसरसिंह जैन के स्कीम नंबर 34 स्थित मकान में करीब 7 लाख रुपए की चोरी हुई। एक ही दिन दो चोरी की वारदात के बाद नीमच पुलिस हरकत में आई। देवेंद्र जैन के घर पर चोरी करने के लिए आरोपी सेंट्रो कार से आए थे। इस सेंट्रो कार का पता लगाने के लिए अलग से टीम गठित की गई। नीमच शहर शहर के अलावा नीमच—भोपाल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले गए तो भोपाल से इस सेंट्रो कार का आना व जाना मिला। पुलिस ने भोपाल के टीटी नगर थाने में संपर्क किया तो पता चला कि 14 सितंबर 2025 को वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने अनूपसिंह तथा एहमद हुसैन थाना टीटीनगर भोपाल को गिरफ्तार किया था और सेंट्रेल जेल में बंद है। नीमच पुलिस ने अनूपसिंह से पूछताछ की तो नीमच में दो चोरी की वारदातें उसकी गैंग के सदस्यों के साथ करना कबूला। भोपाल से सेंट्रो कार चुराकर वे नीमच आए थे और नीमच में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस भोपाल गए तो टीटीनगर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। भोपाल गैंग के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है, जिनसे और वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है। पुलिस ने 75 हजार रुपए नकदी व सोने—चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- अब वरिष्ठ अधिवक्ता के मकान को चोरों ने बनाया निशाना, एक सप्ताह में चौथी बड़ी वारदात

मोबाइल की बजाय वॉकी-टॉकी का उपयोग
इस गिरोह की खास बात यह है कि मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे। मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर सेल की मदद से पुलिस उन्हें पकड़ सकती है, इसी आशंका को लेकर वॉकी—टॉकी का उपयोग करते थे। पुलिस ने ब्लूटूथ स्पीकर व वॉकी—टॉकी, पेचकस सहित अन्य चोरी करने के लिए उपयोग की सामग्री जब्त की है।

भीलवाड़ा में तीन करोड़ की चोरी
वर्ष 2023 में इसी गैंग ने राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन करोड़ की चोरी की थी। नागपुर, जयपुर, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चोरी की है। गिरोह का मुख्य सरगना अनूपसिंह है, जिस पर 35 मामले चोरी के दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- क्रिप्टो करेंसी के झांसे में जमीनें बेचकर बर्बाद हुए लोग, पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी

ये गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
1. अहमद हुसेन पठान पिता मोहम्मद हुसेन उम्र 40 साल निवासी इन्द्रा कालोनी सरकारी स्कुल के सामने मंदसौर
2. अकित उर्फ किटटु पिता ग्यानेश्वर मराठा उम्र 23 साल निवासी सिग्नेचर कालोनी कोलार भोपाल
3. अनुपसिह राजपुत पिता श्रीगुसिह राजपुत उम्र 38 साल निवासी शितल स्टार सिटी परवलिया भोपाल
4. अभिषेक लुनिया चौहान पिता मुकेश लुनिया चोहान उम्र 28 साल निवासी गुजरखेडा महु राम मन्दिर के पास महू

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed