सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   In the case of a dog being shot dead, no evidence of bullet injury was found in the PM report

Neemuch News: डॉगी को गोली मारने का सीसीटीवी, पीएम रिपोर्ट में नहीं मिले सबूत, अब पुलिस कर रही जांच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच Published by: नीमच ब्यूरो Updated Sat, 19 Jul 2025 08:56 PM IST
विज्ञापन
In the case of a dog being shot dead, no evidence of bullet injury was found in the PM report
पीएम रिपोर्ट में खुलासा, गोली लगने से मौत नहीं।
विज्ञापन

नीमच जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 36-ए में 15 जुलाई को दोपहर 3:03 बजे एक व्यक्ति ने एक कुत्ते को गोली मारने की घटना सामने आई। आरोप है कि मकान क्रमांक 255 में रहने वाले महावीर सिंह शक्तावत ने कुत्ते को गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: तीन मौत और प्रेम कहानी का अंत, प्रेमिका के आखिरी बोल-सुकेश ने जहर दिया; दो साल के बेटे को भी मारा
विज्ञापन
विज्ञापन


कुत्ते की देखभाल करने वाले स्थानीय निवासी मनीष शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही श्वान प्रेमियों पार्थ जोशी, मितेश अहीर, पीयूष शर्मा और अन्य को मौके पर बुलाया। सभी मौके पर पहुंचे और मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया। इसके बाद सभी श्वान प्रेमी और स्थानीय नागरिक कैंट थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं, थाना प्रभारी ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी लोग वापस लौट गए।

ये भी पढ़ें: 30 फीट तक खुदाई, नहीं मिला शिवलिंग का अंत, तब आपस में मिल जाते हैं शिव-पार्वती मंदिर के ध्वज; तस्वीरें

पीएम रिपोर्ट में नहीं मिले गोली लगने के निशान
कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि कुछ लोग कुत्ते को गोली मारने की शिकायत लेकर आए थे, जिसके बाद पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया गया। डॉक्टर द्वारा दी गई रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि कुत्ते के शरीर पर कहीं भी गोली लगने के निशान नहीं पाए गए हैं। गोली चलाई अवश्य गई थी, लेकिन वह कुत्ते को न लगकर पास की दीवार पर जा लगी, जिसका निशान दीवार पर मौजूद हैं। सभी शिकायतकर्ताओं को थाने बुलाकर स्थिति की जानकारी दे दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed