Omkareshwar News: पुलिस ने पकड़ा 'साइको किलर', दो हत्याओं का खुलासा, डायरी में तीन और नाम थे दर्ज
आरोपी ने प्रकाश गायकवाड़ समेत कम से कम दो हत्याओं को स्वीकार किया है और उसकी डायरी से तीन से चार और लोगों की हत्या की योजना का खुलासा हुआ है।

विस्तार
ओंकारेश्वर थाना अंतर्गत मोरटक्का चौकी क्षेत्र में मिले शव की गुत्थी सुलझ गई। खरगोन जिले के सनावद थाना अन्तर्गत ग्राम बडूद का रहने वाला धनिया उर्फ धर्मेंद्र (आरोपी) पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शुरुआती जांच में आरोपी के विरुद्ध दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्याओं के मुकदमे दर्ज पाए गए हैं और उसकी रिकॉर्डेड डायरी से पता चला है कि उसने कम से कम तीन से चार अन्य लोगों की हत्या की योजना बनाई थी।

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के अनुसार आरोपी ने खुलासा किया कि 17 जुलाई की शाम उसने प्लान करके प्रकाश गायकवाड़ (खरगोन जिले, सनावद थाना, ग्राम बडूद) को बाइक पर बैठाकर फॉरेस्ट नाके नजदीक पहाड़ी स्थल पर ले जाकर शराब पिलाई और गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। प्रकाश की लाश को बाद में वहीं छोड़ा गया जिससे घटना डूबने का रूप ले ले। आगे की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक महीने पहले उसने उसी इलाके के एक और युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया था ताकि मौत डूबने की तरह लगे।
पुलिस जांच में पाए गए सबूत
एसपी राय ने बताया कि घटनास्थल और रास्ते के सीसीटीवी, स्थानीय लोगों के बयान और आरोपी की स्वीकारोक्ति से केस सुस्पष्ट हुआ। आरोपी की डायरी में तीन से चार और नाम दर्ज मिले हैं जिनके विरुद्ध हत्या की तैयारी और ठोस योजना का जिक्र था। पुलिस इन नामों की सत्यता व संभावित घटनास्थलों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर हत्याकांड: जब गोली मारी तब पूर्व प्रेमियों के साथ थी नंदिनी, दगाबाज कौन? जांच में खुले कई राज
आरोपी का मनोवैज्ञानिक प्रोफ़ाइल और प्रेरणा
पुलिस ने बताया कि आरोपी क्राइम सीरियल और ग्राफिक अपराध देखने का शौकीन था और उसी से प्रेरणा लेकर उसने वारदातों को अंजाम दिया। प्रारम्भिक पूछताछ में उसने गाली-गलौज और निजी रंजिश को हत्या की वजह बताया; साथ ही कहा गया कि उसने घटना की पूर्व योजना बनाई थी। प्रतीक्षा कर के निशाना साधा और मौके का फायदा उठाया।
वर्तमान स्थिति और आगे की कार्रवाई
- आरोपी को दोनों थानों की पुलिस ने साझा कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है और उसे अभी न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
- एसपी ने प्रेस बयान में कहा है कि आरोपी से जुड़े सभी संभावित पेंच-पर्दे खंगाले जा रहे हैं, जिनमें डायरी में दर्ज नामों की पुष्टि, अन्य संदिग्ध मौतों के साथ कनेक्शन व किसी भी तरह के सह-आरोपियों की सम्भावना शामिल है।
- स्थानीय पुलिस जनता से अपील कर रही है कि यदि किसी को संशयास्पद गतिविधियों या लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी हो तो तत्काल मोरटक्का चौकी/ओंकारेश्वर थाने से संपर्क करें।
मोरटक्का और आसपास के गांवों में दहशत
घटनाएँ सामने आने के बाद मोरटक्का और आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण नेता और नागरिक सुरक्षा समूह पुलिस की जांच और सुरक्षा व्यवस्था में और सक्रियता की मांग कर रहे हैं। कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या ऐसे अकेले आरोपी द्वारा की गई हत्याएँ अनियंत्रित थीं या कहीं समाजिक चुनौती/अपर्याप्त नज़रबंदी ने अपराध को बढ़ावा दिया। दो जिंदगियों की बर्बरतापूर्ण समाप्ति और आरोपी की कथित सूची यह संकेत देती है कि मामला अकेला क्राइम घटनाक्रम नहीं है बल्कि योजनाबद्ध हिंसा का नमूना हो सकता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पर डायरी और सीसीटीवी से मिले सुरागों की गहन जांच अभी बाकी है, जिससे और खुलासे होने की संभावना बनी हुई है।