{"_id":"68d29d10f2dce8dfe309ccbe","slug":"accident-at-jk-cement-factory-in-panna-causing-commotion-after-worker-s-death-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"JK सीमेंट फैक्ट्री में हादसा : पैर फिसलने से गिरा मजदूर, मशीन से टकराया सिर धड़ से हुआ अलग; मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
JK सीमेंट फैक्ट्री में हादसा : पैर फिसलने से गिरा मजदूर, मशीन से टकराया सिर धड़ से हुआ अलग; मची अफरा-तफरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Tue, 23 Sep 2025 06:45 PM IST
सार
JK Cement Factory Panna : पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब बिल्डिंग कर रहा एक मजदूर ऊपर से गिरा। उसका सिर जमीन पर रखी मशीनों से टकराने के बाद धड़ से अलग हो गया।
विज्ञापन
पन्ना स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद घटना स्थल पर जुटी अन्य मजदूरों की भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के पन्ना जिला स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हुआ है। कंपनी में काम करने के दौरान एक मजदूर का सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। मजदूरों के समूह में आक्रोश देखा गया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कंपनी प्रबंधन इस हादसे पर अपना बेतुका तर्क प्रस्तुत कर रहा है। उनका कहना है कि यह हादसा मधुमक्खी के कारण घटित हुआ है।
गौरतलब है कि सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाले पुरैना में जेके सीमेंट प्लांट स्थित है। यहां के घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस कंपनी पहुंची। बीच-बचाव करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर की। वहीं, कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
पंजाब का रहने वाला है युवक
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार 23 सितंबर सुबह करीब 10.30 से 11 बजे के बीच की है। जहां पंजाब का रहने वाला युवक बिल्डिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे जा गिरा। नीचे रखी अन्य मशीनरी से टकराने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में चीख पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें- MP News: MP में ड्रोन सिस्टम को लेकर HQ IDS का बड़ा सैन्य अभ्यास, ऑपरेशन सिंदूर से मिले सबक होंगे लागू; जानें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बयान
स्थानीय मीडिया ने इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह चौहान से बात की। तो उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। एसडीओपी पवई एवं थाना प्रभारी सिमरिया मौके पर पहुंच गए हैं। जांच में लगे हैं। अभी मृतक मजदूर का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि कंपनी में कौन-कौन मजदूर काम कर रहे थे? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जैसे ही स्पष्ट होता है, आपको जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP मंत्रि परिषद बैठक: पर्यटक स्थलों को जोड़ने शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, डॉक्टरों के पद भरे जाएंगे
Trending Videos
गौरतलब है कि सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाले पुरैना में जेके सीमेंट प्लांट स्थित है। यहां के घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस कंपनी पहुंची। बीच-बचाव करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर की। वहीं, कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब का रहने वाला है युवक
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार 23 सितंबर सुबह करीब 10.30 से 11 बजे के बीच की है। जहां पंजाब का रहने वाला युवक बिल्डिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे जा गिरा। नीचे रखी अन्य मशीनरी से टकराने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में चीख पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें- MP News: MP में ड्रोन सिस्टम को लेकर HQ IDS का बड़ा सैन्य अभ्यास, ऑपरेशन सिंदूर से मिले सबक होंगे लागू; जानें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बयान
स्थानीय मीडिया ने इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह चौहान से बात की। तो उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। एसडीओपी पवई एवं थाना प्रभारी सिमरिया मौके पर पहुंच गए हैं। जांच में लगे हैं। अभी मृतक मजदूर का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि कंपनी में कौन-कौन मजदूर काम कर रहे थे? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जैसे ही स्पष्ट होता है, आपको जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP मंत्रि परिषद बैठक: पर्यटक स्थलों को जोड़ने शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, डॉक्टरों के पद भरे जाएंगे

कमेंट
कमेंट X