{"_id":"6974bccfbf4453560c01cad8","slug":"elderly-farmer-went-to-collect-wood-attacked-by-bear-family-in-panna-mp-saved-his-life-performing-death-stunt-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: लकड़ी लेने गये वृद्ध किसान पर भालू फैमली का हमला, डेथ स्टंट कर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: लकड़ी लेने गये वृद्ध किसान पर भालू फैमली का हमला, डेथ स्टंट कर बचाई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: पन्ना ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:06 PM IST
विज्ञापन
सार
MP News: पन्ना के तिलंगवा के जंगल में लकड़ी लेने गए वृद्ध बेटू आदिवासी पर भालू परिवार ने हमला कर दिया। गंभीर चोटों के बावजूद बुजुर्ग ने डेथ स्टंट करके अपनी जान बचाई और घिसटते हुए घर पहुंचे।
भालू फैमली के हमले में घायल बुजुर्ग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पन्ना के जंगलों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक जारी है, अभी कल ही एक मासूम को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया था और आज तिलंगवा के जंगलों से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। यहां जगंल में लकड़ी लेने गये एक वृद्ध पर भालू के पूरे कुनबे ने हमला कर दिया। भालू फैमली के हमले से वृद्ध के शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
लगातार करता रहा संघर्ष
जानकारी के अनुसार, तिलंगवा निवासी बेटू आदिवासी जंगल की सीमा पर लकड़ी लेने गए थे, तभी भालुओं के परिवार ने उन पर खूनी हमला बोल दिया। भालू उन्हें तब तक नोचते रहे जब तक बुजुर्ग अधमरा होकर जमीन पर गिर नहीं गए। मौत को सामने देख बेटू ने 'डेथ स्टंट' आजमाया सांसें रोकीं और पत्थर बन गए। भालू उन्हें मरा समझकर जैसे ही हटे, खून से लथपथ इस किसान ने हिम्मत नहीं हारी। शरीर से बहते खून और असहनीय दर्द के बावजूद, वो घिसटते हुए अपने घर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: बहरोड़ के एक होटल के कमरे में मिली युवक-युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
वन विभाग ने दी सहायता राशि
घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग को हुई अधिकारियों ने वृद्ध को इलाज कराने के लिए सहायता राशि दी है। इसके साथ ही आगे इलाज का आश्वासन भी दिया है। वहीं, लोगों का इस मामले को लेकर कहना है कि जंगली जानवरों से इलाके में दहशत का माहौल है। कल तेंदुआ और आज भालू सवाल यही है कि आखिर पन्ना में कब तक जंगली जानवरों का आतंक जारी रहेगा, और लोग कब अपनी सुरक्षा को लेकर भयमुक्त होंगे।
Trending Videos
लगातार करता रहा संघर्ष
जानकारी के अनुसार, तिलंगवा निवासी बेटू आदिवासी जंगल की सीमा पर लकड़ी लेने गए थे, तभी भालुओं के परिवार ने उन पर खूनी हमला बोल दिया। भालू उन्हें तब तक नोचते रहे जब तक बुजुर्ग अधमरा होकर जमीन पर गिर नहीं गए। मौत को सामने देख बेटू ने 'डेथ स्टंट' आजमाया सांसें रोकीं और पत्थर बन गए। भालू उन्हें मरा समझकर जैसे ही हटे, खून से लथपथ इस किसान ने हिम्मत नहीं हारी। शरीर से बहते खून और असहनीय दर्द के बावजूद, वो घिसटते हुए अपने घर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: बहरोड़ के एक होटल के कमरे में मिली युवक-युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
वन विभाग ने दी सहायता राशि
घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग को हुई अधिकारियों ने वृद्ध को इलाज कराने के लिए सहायता राशि दी है। इसके साथ ही आगे इलाज का आश्वासन भी दिया है। वहीं, लोगों का इस मामले को लेकर कहना है कि जंगली जानवरों से इलाके में दहशत का माहौल है। कल तेंदुआ और आज भालू सवाल यही है कि आखिर पन्ना में कब तक जंगली जानवरों का आतंक जारी रहेगा, और लोग कब अपनी सुरक्षा को लेकर भयमुक्त होंगे।

कमेंट
कमेंट X