{"_id":"691e901fb9fa5285af066712","slug":"mp-news-cm-dr-yadav-said-panna-deserves-the-credit-for-getting-the-state-the-status-of-diamond-state-and-t-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- प्रदेश को डायमंड स्टेट और टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय पन्ना को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- प्रदेश को डायमंड स्टेट और टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय पन्ना को
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:21 AM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पन्ना की धरती ने अपने हीरों के दम पर पूरे मध्य प्रदेश को विश्व पहचान दिलाई है। उन्होंने बताया कि पन्ना डायमंड को जीआई टैग मिलना गर्व की बात है, जिससे यहां के हीरों की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है और अब दुनिया भर में इन्हें सिर्फ पन्ना डायमंड के नाम से जाना जाएगा।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पन्ना की रत्नगर्भा भूमि ने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। पन्ना में मिलने वाले हीरों ने प्रदेश को विश्व पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में आज पन्ना डायमंड चमक रहा है और मध्य प्रदेश को डायमंड स्टेट और टाइगर स्टेट बनाने का श्रेय पन्ना को ही जाता है। उन्होंने कहा कि पन्ना डायमंड को जीआई टैग मिलने से इसकी वैश्विक पहचान और मजबूत हुई है। अब दुनिया भर में यहां के हीरों को सिर्फ पन्ना डायमंड के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री बुधवार को पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहनगर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पन्ना डायमंड अब एक बड़े ब्रांड के रूप में उभर रहा है, जिससे माइनिंग, प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट और जेम-आधारित उद्योगों में निवेश के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले को जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल जाएगी। पन्ना और छतरपुर के बीच भव्य राजगढ़ पैलेस होटल का शुभारंभ भी किया गया है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal के जिस कैफे में हुई 'गुंडागर्दी'..वहां पहुंचा Amar Ujala, अब स्थिति क्या?
83 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 83 करोड़ रुपये के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 9 करोड़ रुपये की लागत से बनी बिसानी-श्यामगिरी-कल्दा-सलेहा वाया मैन्हा सड़क का लोकार्पण और 74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इसके साथ ही पवई में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तिघरा बैराज का भी भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
ये भी पढ़े- Bhopal में गमछा बांध एक साथ टूट पड़े 20 बदमाश, की तोड़फोड़..CCTV Viral! पूरा मामला क्या?
रैपुरा में नया महाविद्यालय खोला जाएगा
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की कि रैपुरा में नया महाविद्यालय खोला जाएगा। ग्राम पंचायत शाहनगर को नगर परिषद का दर्जा दिया जाएगा। शाहनगर ब्लॉक में दो नए स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। टिकरिया–रीठी वाया खमरिया मार्ग का निर्माण 135 करोड़ की लागत से किया जाएगा। शाहनगर–बोरी–चमरैया सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। पुराने बांधों की नहरों का सर्वे कर मरम्मत और जीर्णोद्धार कराया जाएगा। पवई और शाहनगर कॉलेजों में विधि और विज्ञान संकाय शुरू होंगे। शाहनगर के बंद उद्योगों को फिर से चालू कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: बदमाशों ने कॉलोनी में हथियार लेकर मचाया उत्पात, सात घंटे में दो जगह की तोड़फोड़
15 करोड़ में बन रहा डायमंड बिजनेस पार्क
मुख्यमंत्री ने बताया कि पन्ना के आर्थिक विकास के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से डायमंड बिजनेस पार्क तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा बड़ागांव में 40 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक पार्क लगभग तैयार है। कई वर्षों से बंद पड़ी एनएमडीसी परियोजना को फिर से शुरू कराया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर हीरे का खनन पुनः प्रारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से जिले में 1 लाख 35 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 600 से अधिक गांवों में पेयजल उपलब्ध होगा। इससे पवई क्षेत्र को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- MP News: RGPV की SSR रिपोर्ट में फर्जीवाड़े का आरोप, ABVP ने सौंपे प्रमाण, दोषियों पर एफआईआर कराने की मांग
18 हजार महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी
उन्होंने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का बड़ा केंद्र बन रहा है जिससे स्थानीय युवाओं के लिए गाइडिंग, होटल, रिसॉर्ट, ट्रांसपोर्ट और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में रोजगार बढ़ रहा है। महिला सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पन्ना जिले में 10,301 स्व-सहायता समूहों की एक लाख से अधिक बहनों को 180 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक लिंकेज मिला है और इनमें से लगभग 18 हजार महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, लाडली बहनें और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal के जिस कैफे में हुई 'गुंडागर्दी'..वहां पहुंचा Amar Ujala, अब स्थिति क्या?
विज्ञापन
विज्ञापन
83 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 83 करोड़ रुपये के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 9 करोड़ रुपये की लागत से बनी बिसानी-श्यामगिरी-कल्दा-सलेहा वाया मैन्हा सड़क का लोकार्पण और 74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इसके साथ ही पवई में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तिघरा बैराज का भी भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
ये भी पढ़े- Bhopal में गमछा बांध एक साथ टूट पड़े 20 बदमाश, की तोड़फोड़..CCTV Viral! पूरा मामला क्या?
रैपुरा में नया महाविद्यालय खोला जाएगा
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की कि रैपुरा में नया महाविद्यालय खोला जाएगा। ग्राम पंचायत शाहनगर को नगर परिषद का दर्जा दिया जाएगा। शाहनगर ब्लॉक में दो नए स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। टिकरिया–रीठी वाया खमरिया मार्ग का निर्माण 135 करोड़ की लागत से किया जाएगा। शाहनगर–बोरी–चमरैया सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। पुराने बांधों की नहरों का सर्वे कर मरम्मत और जीर्णोद्धार कराया जाएगा। पवई और शाहनगर कॉलेजों में विधि और विज्ञान संकाय शुरू होंगे। शाहनगर के बंद उद्योगों को फिर से चालू कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: बदमाशों ने कॉलोनी में हथियार लेकर मचाया उत्पात, सात घंटे में दो जगह की तोड़फोड़
15 करोड़ में बन रहा डायमंड बिजनेस पार्क
मुख्यमंत्री ने बताया कि पन्ना के आर्थिक विकास के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से डायमंड बिजनेस पार्क तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा बड़ागांव में 40 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक पार्क लगभग तैयार है। कई वर्षों से बंद पड़ी एनएमडीसी परियोजना को फिर से शुरू कराया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर हीरे का खनन पुनः प्रारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से जिले में 1 लाख 35 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 600 से अधिक गांवों में पेयजल उपलब्ध होगा। इससे पवई क्षेत्र को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- MP News: RGPV की SSR रिपोर्ट में फर्जीवाड़े का आरोप, ABVP ने सौंपे प्रमाण, दोषियों पर एफआईआर कराने की मांग
18 हजार महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी
उन्होंने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का बड़ा केंद्र बन रहा है जिससे स्थानीय युवाओं के लिए गाइडिंग, होटल, रिसॉर्ट, ट्रांसपोर्ट और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में रोजगार बढ़ रहा है। महिला सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पन्ना जिले में 10,301 स्व-सहायता समूहों की एक लाख से अधिक बहनों को 180 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक लिंकेज मिला है और इनमें से लगभग 18 हजार महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, लाडली बहनें और ग्रामीणजन मौजूद रहे।