MP News: मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र की अनन्या पैकर्स फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
MP News: तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक अमला पूरे समय मौजूद रहा।
विस्तार
रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर स्थित अनन्या पैकर्स फैक्टरी में मंगलवार शाम लगभग सात बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसे कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था।
फैक्टरी में गद्दे बनाए जाते हैं और इसमें कच्चा माल एवं तैयार माल काफी मात्रा में रखा हुआ था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग से होने वाले नुकसान का अनुमान लाखों रुपए में लगाया जा रहा है।
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक अमला पूरे समय मौजूद रहा।
पढ़ें: हनी ट्रैप का खुलासा, फिरौती मांगने वाली महिला गिरफ्तार; गंदा वीडियो बनाकर कर रही थी ब्लैकमेल
सूत्रों के अनुसार, अनन्या पैकर्स में लगभग 5 साल पहले भी आग लगी थी, तब भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। इस घटना से मंडीदीप, ओबेदुल्लागंज, भोपाल सहित आसपास की फैक्ट्रियों के लोग काफी चिंतित रहे।

कमेंट
कमेंट X