{"_id":"64b2d003188a9716440b8f87","slug":"rajgarh-crime-crooks-looted-six-lakh-rupees-by-showing-a-knife-to-the-employee-of-garlic-trader-2023-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajgarh Crime: लहसुन व्यापारी के कर्मचारी को कट्टा दिखाकर छह लाख रुपये की लूटे, बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh Crime: लहसुन व्यापारी के कर्मचारी को कट्टा दिखाकर छह लाख रुपये की लूटे, बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 15 Jul 2023 10:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajgarh Crime: राजगढ़ जिले में दिनदहाड़े छह लाख रुपये की लूट हुई है। यह लूट लहसून व्यापारी के कर्मचारी को कट्टा दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया है। फिलहाल, अज्ञात बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी है।

पुलिस को मामले की जानकारी देते हुआ पीड़ित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ नगर में शनिवार को अज्ञात बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लहसुन व्यापारी के कर्मचारी को कट्टा दिखाकर छह लाख 15 हजार रुपये रखा हुआ लाल रंग का बैग कट्टा अड़ाकर छीन ले गया।

Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ नगर में लहसुन व्यापारी अभिदीप ट्रेडर्स के यहां कार्यरत कर्मचारी सूरज कुशवाह नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से शानिवार दोपहर में नगदी छह लाख 15 हजार रुपये जो कि किसानों को बांटने के लिए थे, लेकर जा रहा था। तभी उस पर पहले घात लगाए हुए बैठा अज्ञात बदमाश उसके कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा हुआ बैग छीनकर ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनाक्रम की सूचना लगते ही थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। लूट की घटना से पीड़ित युवक से पूछताछ की गई। नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया, दोपहर की घटना है और कोई अज्ञात व्यक्ति लहसुन व्यापारी के कर्मचारी सूरज कुशवाह से पैसों से भरा बैग कट्टा दिखाकर छुड़ाकर ले गया। इसमें छह लाख 15 हजार रुपये नगदी मौजूद थे।
घाटनस्थल का बारीकी से जायजा लेकर पीड़ित युवक से घटना से संबंधित पूछताछ और आसपास लगे हुए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा।