{"_id":"64855703506713e85a0e8c95","slug":"rajgarh-news-two-bulls-fighting-on-the-road-created-a-ruckus-2023-06-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: सड़क पर लड़ रहे दो सांड़ों ने जमकर मचाया उत्पात, दर्जनभर लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कराया शांत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: सड़क पर लड़ रहे दो सांड़ों ने जमकर मचाया उत्पात, दर्जनभर लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कराया शांत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sun, 11 Jun 2023 01:51 PM IST
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर की सड़क पर शनिवार शाम को दो सांड़ों की आपसी लड़ाई से अफरा-तफरी मच गई। सांड़ों को दर्जनभर लोगों ने अलग करने के प्रयास किए, लेकिन वे शांत नहीं हुए, इस दौरान राहगीरों के साथ-साथ दो व चार पाहिया वाहन चालक भी अपने आपको बचाते हुए नजर आये। करीब आधे घन्टे चली दोनों सांड़ों की लड़ाई पर नगरपालिका की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया। गनीमत रही कि दोनों सांड़ों की लड़ाई की चपेट में कोई नहीं आया, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बता दें, कुछ वक्त पहले ही कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों को गौवंशों को संरक्षण देने के निर्देश दिए थे, लेकिन वो सब बेअसर नजर आ रहे हैं। सड़कों पर घूमते हुए आवारा गौवंशों का झुंड या तो हादसों का शिकार होता है या हादसों का कारण बनता है, लेकिन उसके बावजूद भी सड़कों पर घूम रहे गौवंशों को संरक्षण देने में स्थानीय प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर होने वाली गौवंशों की आपसी लड़ाई हादसों का सबब बन रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।