सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Former Sailana MLA Lahling Devda, who was injured in a road accident

Ratlam News: सड़क हादसे में घायल सैलाना के पूर्व विधायक लाहलिंग देवड़ा की मौत, बाइक वाले ने मारी थी टक्कर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Fri, 07 Nov 2025 10:13 PM IST
सार

सैलाना के पूर्व कांग्रेस विधायक लाहलिंग देवड़ा (70) की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले टहलते समय तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मारी थी। वडोदरा अस्पताल में निधन हुआ। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज किया है। अंतिम संस्कार 8 नवंबर को होगा। 

विज्ञापन
Former Sailana MLA Lahling Devda, who was injured in a road accident
लाहलिंग देवदा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सड़क हादसे में घायल जिले की सैलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे 70 वर्षीय लाहलिंग देवड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वे दो दिन पहले घर के बाहर सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आए चालक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। बाइक की जोरदार टक्कर लगने वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए गुजरात के वडोदरा स्थित है एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां शुक्रवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 8 नवम्बर 2025 को उनके पैतृक गांव छावनी भाभर में किया जाएगा।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक लाहलिंग देवड़ा 5 नवंबर 2025 की शाम करीब 6.30 बजे बाजना करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम छावनी भाभर स्थित अपने घर के बाहर सड़क किनारे टहल रहे थे। तभी पीछे से बाइक चालक तेज गति व लापरवाही से बाइक चलाकर आया और लाहलिंग देवदा को टक्कर मार दी थी। इससे वे नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उनके सिर, चेहरे तथा हाथ-पैरों में चोटें आई थीं। परिजन उन्हें इलाज के लिए बाजना के सरकारी अस्पताल ले गए थे जहां से उन्हें रतलाम रेफर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें रतलाम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, वहां से उन्हें 6 नवंबर को इलाज के लिए गुजरात के वडोदरा शहर में स्थित एक अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर सब उनके परिजन को सौंप दिया। परिजन शाम करीब 7 बजे शव लेकर उनके गांव के लिए रवाना हुए। उनका अंतिम संस्कार 8 नवंबर को सुबह किया जाएगा। उधर, लाहलिंग देवड़ा के भतीजे लक्ष्मण देवड़ा ने बाजना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि टक्कर मारने वाली बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे और टक्कर मारने के बाद दोनों बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज का बाइक जब्त कर ली है। पुलिस के अनुसार बाइक चालक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- एक और कातिल बेटा: पत्नी पर जादू-टोने के शक में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, करतूत छिपाने दफना दिया शव

दो बार कांगेस के टिकट पर लड़े चुनाव, एक बार जीते
पूर्व विधायक लाहलिंग देवड़ा बाजना से करीब डेढ़ किलो मीटर दूर ग्राम छावनी भाभर के रहने वाले हैं। युवा अवस्था में कांग्रेस से जुड़ गए थे। 1993 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता व तत्कालीन विधायक प्रभुदयाल गहलोत का टिकट काटकर पहली बार लाहलिंग देवड़ा को टिकट दिया था। इस चुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में थे और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर प्रभुदयाल गहलोत निर्दलीय चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में लाहलिंग देवड़ा ने निकटतम उम्मीदवार जनता दल के भेरूसिंह डामर को 1549 मतों से हराकर जीत हासिल की थी। प्रभुदयाल गेहलोत 14 हजार 160 मत लेकर चौथे नम्बर पर तथा भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल मईडा 17 हजार 293 मत लाकर तीसरे नम्बर पर रहे थे। 1998 के चुनाव में कांग्रेस ने पुनः लाहलिंग देवड़ा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे ये चुनाव हार गए थे। 

दिलीप सिंह भूरिया के साथ गए थे भाजपा में
1998 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की गुटीय राजनीति के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह भूरिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। तब पूर्व विधायक लाहलिंग देवड़ा भी अपने राजनीतिक गुरु दिलीप सिंह भूरिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। कुछ समय बाद लाहलिंग देवड़ा ने भाजपा छोड़कर वापस कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। लाहलिंग देवड़ा मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed