Ratlam News: दूषित पानी के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, डीएम ने जांच के बाद इनको थमा दिया नोटिस
इंदौर में दूषित पानी से 15 लोगों की मौत और कई के बीमार होने के मामले के विरोध में युवा कांग्रेस ने रतलाम के शहीद चौक पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका और नारेबाजी की।
विस्तार
इंदौर में दूषित पानी से 15 लोगों की मौत और कई बीमार होने की घटना के बाद युवा कांग्रेस ने नगरीय विकास मंत्री व इंदौर विधायक कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ शुक्रवार शाम शहीद चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रतलाम में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, घंटी बजाई और मंत्री का पुतला फूंका। इसके बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष वुसत जैदी ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के मामले में देश में हमेशा अग्रणी रहा है, लेकिन दूषित पानी से लोगों की मौत और गंभीर बीमारियों के मामले ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने मंत्री विजयवर्गीय और मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, पार्षद और कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
कलेक्टर ने की सघन जांच
कलेक्टर मिशा सिंह ने मोरवानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर पेयजल के नियमित सेम्पल लेने और सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लांट में मरम्मत कार्य की आवश्यकता का आकलन कर त्वरित टेंडर प्रक्रिया सुनिश्चित करने के साथ-साथ शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल सेम्पलिंग की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया।
कलेक्टर ने रेंडम आधार पर पेयजल रिपोर्ट प्राप्त करने और पाइपलाइन में लीकेज, नालियों व निर्माण कार्य की जाँच की भी व्यवस्था करने के आदेश दिए। कमियां पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और आवश्यकतानुसार स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- Indore Water Contamination: जहरीले पानी से 15 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा करा रहे इलाज; अब तक के बड़े अपडेट
नोटिस जारी
निरीक्षण के दौरान प्लांट में अनुपस्थित कर्मचारी, आवश्यक सामग्री की कमी और सफाई रजिस्टर मेंटेन नहीं होने पर नगर निगम आयुक्त ने जल प्रदाय विभाग के पांच अधिकारियों को 3 दिनों में प्रतिउत्तर देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। चेतावनी दी गई है कि समय पर उत्तर न देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने इंदौर में पानी की सुरक्षा और गुणवत्ता के महत्व को उजागर किया है। प्रशासन ने शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई तेज करने का आश्वासन दिया है।

कमेंट
कमेंट X