सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ratlam News: Accusation of conversion on the pretext of treatment in Ratlam, four accused arrested

Ratlam News: इलाज की आड़ में धर्मांतरण! शिवनगर से बड़ी साजिश का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Sun, 07 Sep 2025 05:47 PM IST
विज्ञापन
सार

आरोप है कि शिवनगर स्थित एक घर में बीमारियों का इलाज करने के नाम पर लोगों पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था। फरियादी कैलाश निनामा ने रिपोर्ट में कहा कि आरोपी लगातार उसे प्रभु यीशु की प्रार्थना करने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।

Ratlam News: Accusation of conversion on the pretext of treatment in Ratlam, four accused arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने टैंकर रोड शिवनगर में एक घर में जनजातीय वर्ग के लोगों पर बीमारियों का इलाज करने के नाम पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी विक्रम निनामा व उसके भाई जगदीश निनामा तथा अन्य साथियों मांगीलाल निनामा और गुड्डू मईडा उर्फ गुड्डा को रविवार शाम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने विक्रम को 8 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर रखने तथा शेष तीनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। इसके बाद जगदीश, मांगीलाल व गुड्डू को जेल भेज दिया गया।

loader
Trending Videos




मामला यह है कि पांच सितंबर को एक घर में बड़ी संख्या में महिलाओं और लोगों के जमा होने तथा उनका धर्मान्तरण करने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। वहां कुछ लोगों से बात की तो पता चला कि वो लोग वहां विक्रम निनामा से इलाज कराने आए थे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां से चार युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उनसे पूछताछ की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- गांधीसागर बांध छलका, खोले गए तीन छोटे गेट, बहकर सड़क पर आया 11 फीट लंबा मगरमच्छ

थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान शनिवार शाम को फरियादी 34 वर्षीय कैलाश निनामा पिता नाथूलाल निनामा निवासी विरियाखेड़ी ने थाने पहुंचकर नर्सिंग स्टूडेंट आरोपी 30 वर्षीय जगदीश निनामा पिता शंभूलाल निनामा निवासी ग्राम रिछखोरा थाना सरवन (रतलाम) हालमुकाम स्थानीय गंगासागर, 35 वर्षीय मांगीलाल निनामा पिता शंकरलाल निनामा निवासी निवासी ग्राम सागवा थाना बिलकुआं जिला बांसवाड़ा (राजस्थान), 18 वर्षीय गुड्डू उर्फ गुड्डा पिता बालू मईड़ा निवासी गराम गेणी थाना शिवगढ़ (रतलाम) और 35 वर्षीय विक्रम सिंह निनामा पिता शंभूलाल निनामा उर्फ शंभू निवासी ग्राम रिछखोर हालमुकाम शिवनगर रतलाम के खिलाफ इलाज करने और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे एसआइ डीएस सोलंकी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रभु यीशु के सामने प्रार्थना करो, बीमारी ठीक हो जाएगी
फरियादी कैलाश निनामा ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार-पांच पहले उसका स्वास्थ्य खराब हो गया था। वह इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गया था, जहां आरोपी जगदीश निनामा मिला था। जगदीश ने कहा था कि बीमारी में फायदा हो तो मुझसे मिलना। वह मेडिकल कॉलेज से इलाज कराकर घर चला गया था। कुछ दिन बाद जगदीश मिला था तो उसने कहा था कि मैं प्रभु यीशु की प्रार्थना करता हूं, वो हमारी प्रार्थना स्वीकार करते हैं। मैं तुम्हारे लिए भी प्रार्थना करूंगा प्रभु यीशु तुम्हारे सारे दुख दूर करेंगे और तुम्हे फायदा पहुंचाएंगे। फिर तीन-चार दिन पहले भी जगदीश मिला था तथा उसने कहा था कि मेरे भाई विक्रम निनामा के घर शिवनगर में प्रत्येक शुक्रवार को प्रभु यीशु की प्रार्थना होती है, तुम शिवनगर विक्रम के घर आ जाना। मैं पांच सितंबर को सुबह नौ जे शिवनगर विक्रम के घर गया था। वहां जगदीश, विक्रम, मांगीलाल और एक अन्य व्यक्ति तथा कुछ और लोग थे। कुछ समय बाद विक्रम ने उसके घर के अंदर प्रार्थना की। प्रार्थना के बाद देवीप्रसादी दी गई। प्रसादी लेकर अधिकांश लोग वहां से चले गए थे। कुछ समय बाद जगदीश, विक्रम, मांगीलाल आदि ने मेरे से कहा कि तुम बार-बार बीमार होते-होते हो तथा जो बीमारी है वह प्रभु यीशु की नियमित प्रार्थना से दूर होगी। विक्रम ने प्रार्थना से कई लोगों की बीमारी ठीक की है। यदि तुम हमेशा बीमारी से ठीक होना चाहते हो तो प्रभु यीशु के सामने प्रार्थना करों। इसाई धर्म को स्वीकार करों, क्योंकि प्रभु यीशु सबकी बीमारी ठीक करते हैं। आरोपियों ने मेरे ऊपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। विक्रम और उसके साथी घर में सामुहिक धर्मांतरण करवा रहे थे। उन्होंने कई लोगों की आंखों पर रूमाल बांधकर तथा सिर पर हाथ रखवाकर प्रार्थना करवा रहे थे। वहां कई महिलाएं व बच्चे भी थे।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed