{"_id":"68b7e6e1e0e71a3b4d0c640d","slug":"ratlam-news-rail-traffic-affected-due-to-hill-debris-falling-on-tracks-due-to-rain-near-kota-on-mumbai-delhi-rail-line-many-trains-were-stopped-at-different-stations-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3360434-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: मुंबई-दिल्ली रेल लाइन पर कोटा के पास पहाड़ी का मलबा पटरियों पर गिरा, इन 11 ट्रेनों को रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: मुंबई-दिल्ली रेल लाइन पर कोटा के पास पहाड़ी का मलबा पटरियों पर गिरा, इन 11 ट्रेनों को रोका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम/कोटा
Published by: रतलाम ब्यूरो
Updated Wed, 03 Sep 2025 05:09 PM IST
विज्ञापन

कोटा से लगे दरा के पास रेलवे ट्रेक पर इस तरह गिरा पहाड़ी का मलबा
विज्ञापन
देश के कई हिस्सों के साथ ही राजस्थान में भी लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार रात व बुधवार सुबह अनेक जगह भारी बारिश के चलते नदी-नाले ऊफान पर आ गए तथा कई रास्ते बंद हो गए हैं। वहीं मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर राजस्थान के नागदा-कोटा रेल खंड के बीच कोटा के समीप रेल लाइन के किनारे स्थित पहाड़ी धंस गई और उसका मलबा पटरियों पर जा गिरा। इससे रेल अप लाइन का यातायात प्रभावित हो गया तथा गुहाहटी-ओखा एक्सप्रेस, मुंबई दूरंतों एक्सप्रेस, मुंबई-जयपुर सहित अनेक ट्रेनों को अलग-अलग स्थानों पर रोका गया है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- अब मछली और कछुए ने कराया डिजिटल अरेस्ट, फौजी की पत्नी को 21 दिन तक डराया फिर हड़प लिए पांच लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते नागदा-कोटा रेल खंड पर कोटा से लगे दरा क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर पत्थर गिरने से कारण संरक्षा व सुरक्षा कारणों से अनेक ट्रेनों का आवागमन रोका गया है तथा गुवाहटी, मुंबई, दिल्ली, ओखा, जयपुर व अन्य स्थानों से चलकर नागदा-कोटा रेल खंड से गुजरकर रतलाम, वड़ोदरा, गोदरा, सूरत, सवाई माधोपुर, गंगानगर, कोटा, भवानीमंडी आदि स्टेशनों से जाने वाली 11 ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 12909 बांद्रा-हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ, 12979 बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट, 04126 बांद्रा-सुबेदारगंज स्पेशल ट्रेन, 22674 मन्नारगुड़ी-भगतकोठी सुपरफास्ट ट्रेन, 19020 देहरादून एक्सप्रेस, 12416 नईदिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट, 22210 दुरंतो सुपरफास्ट, 15636 गुवाहटी-ओखा एक्सप्रेस, 20156 नईदिल्ली-डॉ आंबेडकर नगर सुपरफास्ट, 12903 स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस, 12955 मुंबई-जयपपुर सुपरफास्ट ट्रेन को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है। कई ट्रेनें विलम्ब से चल रही हैं, तथा ट्रेनों को डाउन लाइन से निकाला जा रहा है। यातायात जल्द बहाल करने के लिए रेलवे अधिकारी व कर्मचारी ट्रेक पर कार्य कर रहे हैं।