Ratlam News : नदी में नहीं गिरी थी कॉलेज छात्रा, प्रेमी के साथ थी; 27 दिनों तक अफवाह फैलाकर किया गुमराह
MP News : रतलाम जिले के अंगेठी गांव में छात्रा के नदी में गिरने की खबर झूठी निकली। पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा दरअसल अपने प्रेमी के साथ चली गई थी और परिजनों को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी रची गई थी।

विस्तार
रतलाम के ग्राम अंगेठी में मलेनी नदी की पुलिया से कॉलेज छात्रा के गिरकर बह जाने का मामला झूठा निकला। दरअसल, छात्रा नदी में नहीं गिरी थी बल्कि अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। घटना के बारे में झूठी कहानी गढ़कर अफवाह फैलाई गई थी कि वह नदी में गिर गई है। बुधवार रात छात्रा पिपलौदा थाने पहुंची और पुलिस को बयान दिए, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।

करीब 19 वर्षीय छात्रा रतलाम में अपने मामा के घर रहकर बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। 21 अगस्त की शाम वह अचानक लापता हो गई थी। छात्रा के 15 वर्षीय ममेरे भाई ने गांव जाकर पिता और ग्रामीणों को बताया था कि वह बहन के साथ अंगेठी गांव के पास मलेनी नदी किनारे माताजी के मंदिर दर्शन करने गया था। लौटते समय बहन पुलिया की रेलिंग पर बैठी थी और वह मोबाइल से फोटो खींच रहा था। तभी बहन फिसलकर नदी में गिर गई।
कई किलोमीटर दूर तक नदी में तलाशी अभियान चला
इस सूचना पर परिवारजन, ग्रामीण, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई किलोमीटर दूर तक नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। तीन दिन तक खोजबीन के बाद भी सफलता न मिलने पर सर्च अभियान रोक दिया गया। इस बीच छात्रा का भाई बार-बार बयान बदलने लगा, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।
छात्रा ने बताई सच्चाई
पुलिस ने जांच में छात्रा की सहेली और एक युवक के भी गायब होने की जानकारी जुटाई। कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेसिंग से पता चला कि छात्रा का उस युवक से लगातार संपर्क था। पुलिस ने हरदा तक दबिश दी, लेकिन छात्रा और युवक लोकेशन बदलते रहे। आखिरकार बुधवार रात छात्रा थाने पहुंची, जहां उसने सच्चाई बताई।
ये भी पढ़ें- MP News : गर्भवती महिला को अपमानित कर सरकारी अस्पताल से भगाया, फिर डॉक्टर और दो नर्स ने जो कहा...वो शर्मनाक
छोटे भाई को धमकाया था
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि छात्रा जिस युवक के साथ गई थी, उसने उसके छोटे भाई को धमकाया था और सच न बताने पर 7 हजार रुपए देने का लालच भी दिया था। फिलहाल पुलिस ने छात्रा और युवक को दस्तयाब कर उनके बयान दर्ज किए हैं। दोनों बालिग हैं। सहेली की तलाश जारी है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। उनके कथनों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Indore News : बाईपास पर फिर लगा लंबा जाम, पांच घंटे तक फंसे रहे वाहन; यातायात प्रभावित देख क्रेन की ली गई मदद