सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Husband went to Jodhpur to look for his missing wife, but when he couldn't find her, he jumped front of train

पत्नी वियोग में दी जान: लापता बीबी को तलाशने जोधपुर गया था, नहीं मिली तो लौटकर ट्रेन के सामने कूदा पति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 04:38 PM IST
सार

पत्नी के लापता होने से आहात होकर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी एक माह पहले ही हुई थी। पत्नी बगैर बताए चली गई और वापस नहीं लौटी। तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चला तो घर लौटने के बाद पति ट्रेन के सामने जाकर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
Husband went to Jodhpur to look for his missing wife, but when he couldn't find her, he jumped front of train
रतलाम में पति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रतलाम-नीमच रेल लाइन पर रतलाम जिले के ग्राम ढोढर में बरखेड़ी फंटे के समीप एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक रूप से जानकारी मिली है कि उसकी शादी एक माह पहले ही हुई थी। पांच दिन पहले उसकी पत्नी जोधपुर (राजस्थान) गई थी और वहां से लापता हो गई। पति ने जोधपुर जाकर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। वहां से लौटकर पति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

Trending Videos


पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि बरखेड़ी फंटे के समीप एक युवक ने रतलाम से मंदसौर की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर रिंगनोद थाना की ढोढर चौकी पुलिस चौकी के प्रभारी रघुवीर जोशी, एएसआई गजेंद्रसिंह शक्तावत आदि मौके पर पहुंची तथा जांच की। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान 29 वर्षीय भन्ना राम पिता भागू राम निवासी ग्राम रिया श्यामदास जिला नागौर (राजस्थान) हालमुकाम ग्राम ढोढर के रूप में हुई। कुछ देर बाद ढोढर में ही रह रहे उसके ससुर सियाराम गुर्जर, जावरा नगर में रह रहे जीजा सासाराम गुर्जर, बड़ी बहन व अन्य भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया। परिजन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी के वियोग में आहत होकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है। वे दोपहर में शव लेकर उसके पैतृक गांव के लिए रवाना हुए। मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- डॉक्टर नदारद, वार्ड बॉय के उपचार से मरीज की मौत; परिजनों ने हंगामा कर थाने में दी शिकायत

एक माह पहले हुई थी शादी
एएसआइ गजेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया कि परिजन ने बताया कि भन्ना राम सिलावटी (राजमिस्त्री) का काम करता था। वह एक साल से ग्राम ढोढर में आकर रह रहा था। उसके ससुर सियाराम गुर्जर करीब चार वर्ष से ढोढर में रह रहे हैं और उनकी टाइल्स व मार्बल की दुकान है। एक माह पहले भन्ना राम की शादी सियाराम गुर्जर की पुत्री सोनी देवी से हुई थी।

स्कूल के दस्तावेज लेने जोधपुर जाने का कहा था
शादी के बाद भन्ना राम व सोनी देवी किराये के मकान में अलग रह रहे थे। 13 दिसंबर 2025 को सोनीदेवी पति को बताए बगैर कहीं चली गई थी। फोन पर संपर्क करने पर सोनीदेवी ने पति को बताया था कि वह जोधपुर में अपने स्कूल के दस्तावेज लेने आई है। इसके बाद दूसरे दिन उसका फोन बंद मिला तथा वह वापस नहीं लौटी। पति भन्ना राम उसकी तलाश करने जोधपुर गया, लेकिन वहां भी वह नहीं मिली। उसने 18 दिसंबर को ससुर को फोनकर सोनीदेवी के नहीं मिलने की जानकारी दी तो दोपहर में उन्होंने ढोढर चौकी पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। भन्नाराम के जीजा व अन्य परिजन का कहना है कि उसने पत्नी के लापता होने से आहत होकर यह कदम उठाया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed