Ratlam News: स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने वाले छात्र का अहमदाबाद में इलाज जारी, पुलिस ने फुटेज किए जब्त
निजी स्कूल में मोबाइल फोन लाने पर प्रताड़ित किए जाने पर आठवीं के छात्र द्वारा स्कूल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास करने के मामले की जांच पांच दिन बाद भी पूरी नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच कर रही है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा गठित जांच समिति द्वारा भी जांच की जा रही है। समिति द्वारा घटना से संबंधित लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। उधर, घायल छात्र का अहमदाबाद में इलाज चल रहा है।
विस्तार
स्थानीय डोंगरेनगर में स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर घायल हुए कक्षा आठवीं के छात्र का गुजराज के अहदाबाद नगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके तीन ऑपरेशन हो चुके हैं। एक और ऑपेशन दो दिन बाद होगा। उधर, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने घटना से जुड़े स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के उपकरण व फुटेज जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की बारिकी से जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2025 को बोधि इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा आठ का करीब 13 वर्षीय छात्र मोबाइल फोन स्कूल लेकर आया था और कक्षा का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट की थी। यह जानकारी सामने आने पर 28 नवंबर की सुबह उसे प्राचार्य ने कार्यालय में बुलाया था। छात्र ने कान पकड़कर माफी मांगी और आगे से मोबाइल नहीं लाने की बात कही, फिर भी उसे लगातार फटकार लगाई गई थी। इसी दौरान वह आहत होकर कक्ष से बाहर निकलकर दौड़ते हुए स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया था। इससे उसके दोनों पैर, हाथ, कंधा, जबड़ा और कमर में चोट आई थी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे दूसरे दिन 29 नवंबर की सुबह अहमदाबाद ले गए थे, जहां उसका उपचार चल रहा है। अहमदाबाद में उसके दोनों पैरों की एड़ियों व रीढ़ का ऑपरेशन किया जा चुका है। उसकी ठोड़ी (जबड़े) का ऑपरेशन दो दिन बाद किया जाएगा। तीसरी मंजिल से नीचे कूदने से छात्र के दोनों पैर की एड़ियों, सीधे हाथ की बांह और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुए हैं।
ये भी पढ़ें- स्कूल से निकालने की धमकी से प्रताड़ित होकर तीसरी मंजिल से कूदा था छात्र, प्राचार्य पर केस दर्ज
पुलिस कर रही जांच, सीसीटीवी फुटेज किए जा चेक
मामले को लेकर छात्र के परिजन व आदिवासी छात्र मोर्चा व समाज के विभिन्न संगठनों ने 29 नवंबर को दोपहर स्कूल का घेराव किया था तथा स्कूल गेट के समक्ष धरना देकर प्राचार्य व टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने तथा स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक प्रर्दशन किया था। उनका आरोप था कि मोबाइल फोन लाने की छोटी सी बात पर छात्र को इतना प्रताड़ित किया गया कि वह स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गया। उस प्रताड़ित करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। प्रदर्शन के बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपी प्राचार्य डॉली चौहान के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2) तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे के घटना के समय के फुटेज लेकर जांच की जा रही है। उधर, स्कूल प्रबंधन ने प्राचार्य डॉली चौहान को निलंबित कर दिया है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई जांच समिति भी मामले की जांच कर रही है।
छात्र ने भी प्रताड़ना की बात कही
पुलिस ने घायल छात्र के बयान लिए थे, जिसमें उसने बताया था कि प्राचार्य ने उसे स्कूल से निकालने, रस्टीगेट करने, खेल प्रतियोगिताओं में मिले पुरस्कार वापस लेने, करियर खत्म कर जीवन समाप्त कर देने जैसी बातें कही थीं तथा गाली-गलौज करते हुए अपमानित किया था। इसके चलते वह डर गया और प्रताड़ित महसूस कर इमारत से कूदने को मजबूर हुआ था।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X