{"_id":"6943c4fad5b4f96e8b0905cd","slug":"two-people-arrested-for-smuggling-drugs-in-a-car-12-kg-of-mephedrone-seized-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3747157-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: कार से मादक पदार्थ की तस्करी करते गिरफ्तार, 12 किलो मेफेडीन ड्रग जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: कार से मादक पदार्थ की तस्करी करते गिरफ्तार, 12 किलो मेफेडीन ड्रग जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम
Published by: रतलाम ब्यूरो
Updated Thu, 18 Dec 2025 04:10 PM IST
सार
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करते रतलाम जिले के माननखेड़ा टोल नाके के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कर से 12 किलो में मेफेडीन ड्रग जब्त किया है। वह मादक पदार्थ गुजरात ले जाने वाला था। ब्यूरो द्वारा आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
विज्ञापन
मादक पदार्थ के पैकेट।
विज्ञापन
विस्तार
रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के पुलिस और नारकोटिक्स विभाग द्वारा किए जा जाए प्रयासों के बावजूद अंकुश नहीं लग पा रहा है। तस्कर आए दिन विभिन्न माध्यमों से तस्करी कर रहे हैं। विशेष कर तस्कर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से मादक पदार्थ लेकर रतलाम, मंदसौर व नीमच के रास्ते गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में ले जा रहे हैं। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की टीम ने रतलाम जिले के माननखेड़ा टोल नाके के पास घेराबंदी के प्रतापगढ़ से कार में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 12 किलो 55 ग्राम मेफेडीन ड्रग जब्त की गई है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: पति की हत्या करने वाली सोनम ने मांगी जमानत, राजा के परिवार ने ली आपत्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार नशीले पदार्थों के खिलाफ निरंतर चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मारुति स्विफ्ट कार में प्रतापगढ़ (राजस्थान) क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ लेकर मंदसौर-रतलाम हाईवे के माध्यम से गुजरात की और तस्करी करने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर ढोढर के आगे स्थित माननखेड़ा टोल प्लाजा के समीप टीम ने घेराबंदी कर चित्तौडगढ़ पासिंग एक मारुति स्विफ्ट कार को रोका तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार में 10 पैकेटों में रखा 12.0055 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन पाया गया। इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। कार व मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह मादक पदार्थ किससे लाया था और किसे देने जा रहा था।

कमेंट
कमेंट X