सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rewa News ›   Agriculture Department's SDO is surrounded and forced to apologize for using abusive language.

Mauganj News: खाद को लेकर किसानों की नाराजगी, अभद्र भाषा बोलने पर कृषि विभाग के एसडीओ को घेरा, मंगवाई माफी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊगंज Published by: रीवा ब्यूरो Updated Fri, 19 Sep 2025 07:18 PM IST
सार

मऊगंज जिले के हनुमना में खाद वितरण अव्यवस्था को लेकर किसानों और कृषि विभाग के एसडीओ रवि सिंह बघेल के बीच विवाद हुआ। किसानों से अभद्र भाषा में बात करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारी को घेर लिया। हंगामे के बाद एसडीओ ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

विज्ञापन
Agriculture Department's SDO is surrounded and forced to apologize for using abusive language.
किसानों और कृषि विभाग के एसडीओ के बीच विवाद ने जोर पकड़ लिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मऊगंज जिले के हनुमना में किसानों और कृषि विभाग के एसडीओ के बीच विवाद ने जोर पकड़ लिया है। किसानों से अभद्र भाषा में बात करना कृषि अधिकारी को भारी पड़ गया। मामला विपणन सहकारी समिति का है, जहां लंबे समय से किसान खाद वितरण में गड़बड़ी और अव्यवस्था को लेकर परेशान चल रहे थे।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, समिति में कई दिनों से किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही थी। इस कारण ग्रामीणों को सुबह से शाम तक लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था। इसी बीच जब कृषि विभाग के एसडीओ रवि सिंह बघेल मौके पर पहुंचे तो किसानों ने उनसे समस्या बताने की कोशिश की। लेकिन समस्या सुनने के बजाय अधिकारी ने किसानों से रे और तू जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बातचीत शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- फर्जी सील लगाकर खाद की बोरियां ले गया युवक, पुलिस ने साथ देने वाली महिला को भी बनाया आरोपी

अधिकारी का यह व्यवहार किसानों को रास नहीं आया और उन्होंने उन्हें तुरंत घेर लिया। गुस्साए किसानों ने साफ कहा कि वे किसी के बंधुआ मजदूर नहीं हैं, बल्कि अन्नदाता हैं और उनसे सम्मानपूर्वक बात की जानी चाहिए। उन्होंने एसडीओ को खरी-खोटी सुनाते हुए यह भी कहा कि अधिकारियों का काम समस्याओं का समाधान करना है, न कि किसानों का अपमान करना। करीब दो मिनट तक चले इस हंगामे के बाद जब माहौल बिगड़ने लगा तो एसडीओ रवि सिंह बघेल को झुकना पड़ा। उन्होंने मौके पर ही हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांगी। इस दौरान मौजूद किसानों ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना 3-4 दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद लोग अधिकारी के व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। किसान संगठनों ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और कहा है कि किसानों की मेहनत और सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed