{"_id":"6935a32f26411593d70afba8","slug":"chaos-on-nh-135-two-container-trucks-collide-driver-badly-injured-cabin-shattered-traffic-jam-for-hours-rewa-news-c-1-1-noi1337-3711637-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"NH-135 पर कोहराम: दो कंटेनरों की भीषण टक्कर, चालक बुरी तरह घायल, केबिन चकनाचूर, घंटों लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NH-135 पर कोहराम: दो कंटेनरों की भीषण टक्कर, चालक बुरी तरह घायल, केबिन चकनाचूर, घंटों लगा जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Sun, 07 Dec 2025 10:30 PM IST
विज्ञापन
सार
नेशनल हाईवे-135 पर पटेहरा के पास दो कंटेनर ट्रकों की जोरदार भिड़ंत में पीछे वाले ट्रक का चालक याकूब मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। केबिन पिचकने से वह अंदर फंस गया, जिसे पुलिस और ग्रामीणों ने कटर मशीन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
हादसे के बाद वाहन चालक परेशान होते रहे।
विज्ञापन
विस्तार
रविवार दोपहर नेशनल हाईवे-135 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पटेहरा गांव के पास दो कंटेनर ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। लगभग 3 बजे हुए इस भीषण हादसे में पीछे चल रहे कंटेनर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना इतनी भयावह थी कि टक्कर के बाद पीछे वाले ट्रक का केबिन पिचक कर लोहे के मलबे में तब्दील हो गया और ड्राइवर भीतर ही फंस गया।
Trending Videos
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आगे चल रहे कंटेनर ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे आ रहा दूसरा कंटेनर वाहन बेकाबू होकर तेज रफ्तार में जा भिड़ा। हाईवे पर बने ढलान और स्पीड के कारण टक्कर की तीव्रता कई गुना बढ़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोहे की चादरें मुड़कर एक-दूसरे में समा गईं और चालक का निकलना मुश्किल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पांच घंटे जाम में फंसा रहा पुराना भोपाल, रेंगते रहे वाहन, हलाकान होती रही जनता
पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाई ड्राइवर की जान
घटना होते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल डायल-112 पर संपर्क किया। पुलिस टीम पहुंची और कटर मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त केबिन को काटकर अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला। लहूलुहान हालत में उसे पहले सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
चेन्नई से पटना की ओर जा रहा था कंटेनर
घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी याकूब मोहम्मद के रूप में हुई है। वह चेन्नई से पटना माल लेकर जा रहा था। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर ट्रैफिक सुचारु कराया। मऊगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के तकनीकी कारणों—जैसे ब्रेक फेल, अचानक ब्रेकिंग, या तेज रफ्तार—सबका परीक्षण किया जा रहा है।

क्षतिग्रस्त कंटेनर

कमेंट
कमेंट X