{"_id":"66d707dfd3879b497e02e458","slug":"mp-news-storytellers-fought-among-themselves-in-rewa-dispute-started-while-narrating-story-2024-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: रीवा में कथावाचक आपस में लड़ पड़े, कथा सुनाने से शुरू हुआ विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: रीवा में कथावाचक आपस में लड़ पड़े, कथा सुनाने से शुरू हुआ विवाद
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 03 Sep 2024 06:28 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में चिरहुला हनुमान मंदिर परिसर में दो कथावाचक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है, यजमान को कथा सुनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद दोनों आपस में मारपीट करने लगे।
विज्ञापन
आपस में लड़ पड़े कथावाचक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा में प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर परिसर का एक विडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं और एक दूसरे को मुक्के बरसा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि वीडियो में मारपीट करने वाले दोनों हनुमान मंदिर के ही कथावाचक हैं। इस बारे में बताया गया कि दोनों के बीच यजमान को कथा सुनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और इसके बाद वे आपस में भिड़ गए।
Trending Videos
बता दें कि मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बजरंग बली के दर्शन करने चिरहुला हनुमान मंदिर पहुंचे थे। इस दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के साथ ही कथा सुनने के लिए हनुमान मंदिर जाते हैं। इस बीच कथावाचक भक्त से कथा सुनाने को लेकर बात कर रहे थे, तभी दूसरे कथावाचक ने उसी यजमान से बात करनी शुरू कर दी, जिससे दोनों कथावाचक के बीच बहस हो गई और वे आपस में भिड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को किया शांत
कथावाचक के बीच हो रही मारपीट की घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इस मामले पर चिरहुला हनुमान मंदिर के पुजारी निशांत तिवारी ने बताया कि दोनों कथावाचक के बीच यजमान को कथा सुनाने को लेकर विवाद उपजा था। दोनों को शांत करा दिया गया है, घटना की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।