{"_id":"655397a7621f4efc68059273","slug":"mp-news-youth-threw-acid-on-people-over-a-trivial-matter-six-people-got-burnt-in-rewa-2023-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: रीवा में मामूली सी बात पर युवक ने लोगों पर फेंक दी तेजाब, छह लोग बुरी तरह झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: रीवा में मामूली सी बात पर युवक ने लोगों पर फेंक दी तेजाब, छह लोग बुरी तरह झुलसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 14 Nov 2023 09:22 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने दिल दहला देने वाली हरकत की, जिसकी वजह से छह लोग बुरी तरह झुलस गए। युवक ने मामूली सी बात पर लोगों पर तेजाब फेंक दी।
विज्ञापन
कोतवाली थाना, रीवा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बड़ी वारदात हुई है। यहां पर रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों पर तेजाब डाल दी। तेजाब की वजह से वहां पर खड़े छह से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए।
Trending Videos
घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद शोर-शराबा सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश में जुट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेजाब कांड की यह घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत तरहटी मोहल्ले के मलियान टोला की है। यहां पर स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले कृष्ण सोनी का पड़ोस में रहने वाले अंशु सिंह बघेल सहित अन्य लोगों से मामूली विवाद हो गया। विवाद के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पास जाकर विवाद को शांत कराने का प्रयास किया। तभी आरोपी कृष्णा सोनी अपने घर के अंदर गया और तेजाब से भरी बोतल निकाली और वहां मौजूद लोगों पर उड़ेल दी। तेजाब कांड के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।वहीं, घटना में छह से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए।
पत्नी और बच्चों पर भी उड़ेली थी तेजाब
घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी युवक कृष्ण सोनी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया और उसकी तालाश शुरू कर दी।
तेजाब कांड में घायल छह से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते कई साल पहले भी आरोपी कृष्णा सोनी ने इसी तरह की एक और वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने अपनी पत्नी और बच्चे पर तेजाब डालकर उन्हें बुरी तरह से जख्मी किया था।