सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rewa News ›   Rewa After assaulting an AirForce soldier miscreants ran away leaving him in half-dead state

Rewa News: एयरफोर्स जवान के साथ मारपीट के बाद लूटपाट, अधमरी हालत में छोड़कर भागे बदमाश

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 30 Mar 2024 06:30 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एयरफोर्स जवान के साथ मारपीट के बाद लूटपाट का मामला सामने आया है। बदमाश जवान को अधमरी हालत में छोड़कर भाग गए। घटना की जांच करने एयरफोर्स के अधिकारी रीवा पहुंचे हैं।

विज्ञापन
Rewa After assaulting an AirForce soldier miscreants ran away leaving him in half-dead state
अनिल सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिक भी अब सुरक्षित नहीं रहे। चंद पैसों के लिए लुटेरे अब उन्हें भी अपना निशाना बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। होली के दिन रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में खून से लथपथ एक व्यक्ति अधमरी हालत में स्थानीय लोगों को दिखाई दिया था। उसके बाद उसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि घायल व्यक्ति इंडियन एयरफोर्स में तैनात है। जानकारी लगते ही पुलिस के हाथ पांव भी फूल गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया और घटना की जांच शुरू कर दी।

Trending Videos


घटना गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित रानीबाग बाइपास रोड की है। होली के ठीक दूसरे दिन एक अज्ञात व्यक्ति मरणासन्न हालत में खून से लथपथ स्थानीय लोगों को दिखाई पड़ा, जिसके शरीर पर कई गंभीर घाव के निशान थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से घायल के परिजनों को सूचना मिली, जिसके बाद घायल की पहचान हो सकी, जिनका नाम रजनीश गौतम है। जो कि इंडियन एयरफोर्स में तैनात हैं और होली की छुट्टियां मनाने अपने घर गुढ़ आए हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


घायल जवान को लखनऊ के आर्मी अस्पताल में कराया गया भर्ती
इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती एयरफोर्स के जवान रजनीश गौतम की हालत को गंभीर देखते हुए परिजन उन्हें लखनऊ के आर्मी अस्पताल ले गए। जहां पर इलाजरत जवान की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार डॉक्टरों के द्वारा लागातार किया जा रहा है। रजनीश गौतम के साथ जबरदस्त मारपीट की गई थी, जिसकी वजह से वह बेहोशी की हालत में थे।

होश आया तो जवान ने बताई सच्चाई
मिली जानकारी के अनुसार, घटना दिनांक को एयरफोर्स के जवान रजनीश गौतम अपने एक दोस्त के साथ घर से बाहर घूमने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान राजनीश के दोस्त ने उन्हें कोलड्रिंक मिलाकर नशीले पदार्थ का सेवन करा दिया। कुछ देर बाद रजनीश के दोस्त के अन्य साथी वहां पर पहुंचे और राजनीश के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और मरणासन्न हालत तक वह उन्हें पीटते रहे और फिर उनके साथ लूट की वरदात को भी अंजाम दिया। बदमाशों ने उनके सोने की चार अंगूठी, सोने की चेन और हाथ में बंधा सोने का ब्रेसलेट भी लूट लिया। इसके बाद रजनीश गौतम को अधमरी हालत में छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गए।

घटना की जांच करने रीवा के गुढ़ पहुंचे एयरफोर्स आधिकारी
पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब एयरफोर्स के जवान राजनीश गौतम के अधिकारियों को हुई तो उनकी एक टीम गुरुवार को रीवा के गुढ़ पहुंची और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। एयरफोर्स के आधिकारी वॉरेंट ऑफिसर ने पुलिस टीम के साथ घटना की तफ्तीश की। जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स के विंग कमांडर ने भी पुलिस अधीक्षक से घटना के संबंध में बातचीत की और जल्द से जल्द घटना की जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए।

सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को हुई थी घटना की जानकारी
मामले पर उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया, बीते 26 मार्च को गुढ़ थाना क्षेत्र के रानीबाग बाइपास से स्थानीय लोगों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने इलाज के लिए घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। बाद में सोशल मीडिया से घायल के परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद जानकारी हुई कि घायल व्यक्ति राजनीश गौतम एयरफोर्स का जवान है।परिजन रजनीश को लखनऊ के अस्पताल ले गए, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

सोनकर ने बताया कि मामले पर रजनीश गौतम के एक साथी से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एयरफोर्स के वॉरेंट ऑफिसर रीवा आए थे, जिनके द्वारा स्पॉट इंस्पेक्शन किया गया। पुलिस के पास घटना के संबंध में जो जानकारी थी, उसे उपलब्ध कराई गई। जांच की जाएगी, अगर कोइ दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed