{"_id":"6641ae34d9b07ebe630c5c6c","slug":"rewa-crime-news-kidnapped-6-month-old-baby-sold-in-mumbai-madhya-pradesh-police-caught-mastermind-2024-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: रीवा से चोरी हुआ छह महीने का बच्चा, मुंबई में 29 लाख में बेचा; एमपी पुलिस ने ऐसे खोजा…मास्टरमाइंड गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: रीवा से चोरी हुआ छह महीने का बच्चा, मुंबई में 29 लाख में बेचा; एमपी पुलिस ने ऐसे खोजा…मास्टरमाइंड गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 13 May 2024 11:37 AM IST
सार
MP Crime: मध्य प्रदेश के रीवा से किडनैप किए गए 6 महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को मुंबई से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
मां की गोद में मासूम
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के कल्याण की खडकपाडा पुलिस ने मध्य प्रदेश से छह महीने के एक बच्चे के अपहरण करने के आरोप में शहाड और नवी मुंबई से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश से अपहृत 6 माह के इस बच्चे को 29 लाख रुपये में बेचा गया था। खडकपाडा पुलिस ने महज 8 घंटे में ही इस गुत्थी को सुलझाकर आरोपियों को मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया।
Trending Videos
रात को हुआ था बच्चे का अपहरण
बता दें कि घटना बीते 6 और 7 मई के दरमियानी रात की है। राजस्थान का रहने वाला मोंगिया परिवार अपना जीवन यापन करने के उद्देश्य से रीवा आया हुआ है। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कॉलेज चौराहे में सड़क के किनारे रेहड़ी लगाकर वह पैसा कमाते हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं। घटना वाले दिन पति-पत्नी रात को दुकान बंद कर अपने 6 माह के बच्चे के साथ उसी स्थान पर मच्छरदानी लगाकर सो गए थे, जिसके बाद बच्चे का अपहरण हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
धीरे-धीरे जुड़ती गई कड़ियां
रीवा पुलिस को बच्चे का पता लगाने में महाराष्ट्र पुलिस का बेहतर सहयोग मिला। बच्चे को खोजने के लिए महाराष्ट्र पुलिस के खडकपाड़ा थाने के प्रभारी अनिल गायकवाड़ के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की दो टीमें बनाई गई। सबसे पहले पुलिस ने नितिन सोनी और उसकी पत्नी स्वाती सोनी को गिरफ्तार किया। तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ऑटो रिक्शा से बच्चे को अमोल मधुकर और सेजल को देने गए थे। जिसके बाद रिक्शा चालक प्रदीप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। ऑटो चालक आरोपियों को पहले से व्यक्तिगत रूप से जानता था। इसलिए उसने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दे दी। धीरे-धीरे कड़ी जुड़ती गई और पुलिस मासूम बच्चे तक पहुंच गई।