{"_id":"676aec7d94f51d897f0a7c67","slug":"rewa-news-accused-who-made-objectionable-video-of-lover-couple-viral-has-been-arrested-2024-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: प्रेमी जोड़े की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कहानी सुन चौंक जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: प्रेमी जोड़े की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कहानी सुन चौंक जाएंगे
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 24 Dec 2024 10:46 PM IST
सार
प्रेमी जोड़े की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। कहानी सुनकर कोई भी चौंक सकता है।
विज्ञापन
रीवा पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा जिले में पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े के आपत्तिजनक हालत में मिलने के बाद उनसे पैसों की मांग करते हुए उन्हें परेशान करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की थी और पूरी घटना बताई थी। यह पूरी घटना करीब नौ महीने पुरानी और गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत क्योटी जल प्रपात की थी।
Trending Videos
हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद दो बदमाश युवक उनसे पैसे की मांग करते है और उन्हें परेशान करते हैं और एक युवक वीडियो बनाता रहता है। इस दौरान वो युवक युवती से छेड़खानी करने की कोशिश करते है और उसे कपड़े भी नहीं पहनने देते। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस इस मामले का पता लगाने में जुट गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ उसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई और पूरी घटना बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो मार्च का बताया जा रहा है, जो गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत क्योटी जलप्रपात का था। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और उक्त आरोपियों की तलाश में जुट गई, जिसके बाद साइबर टीम की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली गई और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार लिया। उसके बाद कई धाराओं के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।