सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rewa News ›   Rewa News Constable saved life of an old man who was hanging to commit suicide

Rewa News: आत्महत्या करने फंदे पर लटके बुजुर्ग की कांस्टेबल ने ऐसी बचाई जान, ये रहा पूरा मामला

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 22 Oct 2024 05:43 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के रीवा पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल फरिश्ता बनकर पहुंचा और बुजुर्ग को मौत के मुहाने से बाहर निकाल लाया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए फंदे पर लटका था।

विज्ञापन
Rewa News Constable saved life of an old man who was hanging to commit suicide
बुजुर्ग व्यक्ति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई। दरअसल, एक बुजुर्ग व्यक्ति आत्महत्या करने वाला था। लेकिन डायल 100 वाहन में तैनात कांस्टेबल ने उसे बचा लिया। बुजुर्ग ने डायल 100 को कॉल करके बोला, मैं आत्महत्या कर रहा हूं। वह 18 मिनट के अंदर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगा। इसके बाद सेमरिया की डायल 100 पुलिस के वाहन में तैनात आरक्षक अतुल पांडेय ने 18 मिनट के भीतर 13 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पेड़ पर फंदे पर लटके बुजुर्ग को बचाया।

Trending Videos


बताया जा रहा है, जब सेमरिया की डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग फंदा लगाकर लटका हुआ था। चंद सेकेंड में उसकी जान निकलने वाली थी। मौके पर काफी कीचड़ भरा था। इसकी परवाह किए बगैर पुलिस जवान ने कीचड़ में छलांग लगाई और बुजुर्ग के दोनों पैर अपने कंधों पर रख लिए। इसके बाद उसे फंदे से बाहर निकाला। इस दौरान आरक्षक की वर्दी कीचड़ से सन गई।बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को खतरे से बाहर बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जमीन विवाद में लगे केस से परेशान था बुजुर्ग
मीडिया से बात करते हुए बुजुर्ग हीरा सिंह ने बताया, उसे परिवार के लोग आए दिन प्रताड़ित करते हैं।जमीन संबंधी विवाद को लेकर वे लोग उसे झूठे केस में फंसा देते हैं। हाल ही में एक झूठे केस से जमानत ली है। एक केस अभी कोर्ट में चल रहा है। मैं दो साल से परेशान हूं। हमारी फरियाद कोई नहीं सुन रहा। इसलिए मैंने ये आत्मघाती कदम उठाया। हीरा के मुताबिक, उनके बड़े भाई के परिवार से जमीन का विवाद चलता है। पुस्तैनी संपत्ति का हिस्सा बांट हो चुका है। लेकिन अब उसकी जमीन पर बड़े भाई का परिवार कब्जा करना चाहता है।

आरक्षक की सक्रियता की तारीफ की एसपी ने
मामले में पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह का कहना है, सेमरिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के द्वारा अक्सर शिकायत की जाती है। उसी के चलते एक पक्ष के हीरा सिंह ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि डायल 100 टीम में तैनात आरक्षक ने तत्परता दिखाई और चंद मिनटों में वह मौके पर पंहुचा। इस दौरान बुजुर्ग पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ दिखाई दिया।आरक्षक ने तत्काल उसके पैरों को पकड़कर अपने कांधे में रखा, जिससे उसकी जान बच गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed