{"_id":"662fd58a5096f29ab00d32e5","slug":"rewa-news-two-sisters-missing-from-home-for-college-2024-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: घर से कालेज के लिए निकली दो बहनें लापता, एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने कहा- बेटियों का अपहरण हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: घर से कालेज के लिए निकली दो बहनें लापता, एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने कहा- बेटियों का अपहरण हुआ
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 29 Apr 2024 10:45 PM IST
सार
घर से कालेज के लिए निकली दो बहनें लापता हो गई। एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने मीडिया से कहा, बेटियों का अपहरण हुआ है।
विज्ञापन
परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र से दो चचेरी बहनों के अचानक लापता होने के से हड़कंप मचा हुआ है।बताया जा रहा है कि बीते दिनों दोनों ही चचेरे बहन अपने घर से रीवा के जीडीसी कॉलेज जाने के लिए निकली थी। लेकिन कालेज से लौटते वक्त वह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। परिजनों ने दोनों बेटियों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोइ सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद परिजनों ने गुढ़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। बेटियों की तलाश कर रहे परिजन हताश होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और बेटियों को जल्द ढूढने के लिए पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई।
Trending Videos
मामला जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के रेरुआ गांव का है। यहां पर रहने वाली बंसल समाज की दो बेटियां बीते 22 अप्रैल की सुबह अपने घर से कॉलेज जाने के लिऐ निकली थी। देर शाम तक जब दोनों बहनें वापस घर नहीं लौटी तो परिजन काफी परेशान हो गए। उन्होंने दोनों बेटियों की काफ़ी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने गुढ़ थाने पहुंचकर बेटियों के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और बेटियों के तलाश में जुट गई। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दोनों बेटियों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय, बोले बेटियों का हुआ अपहरण
घटना से परेशान परिजन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए बताया कि 22 अप्रैल को दोनों बेटियां अपने घर से जीडीसी कॉलेज रीवा के लिए निकली थी। तकरीबन सात दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने बताया, उनकी काफी खोजबीन की है, उनके साथ में पढ़ने वाली उसकी एक सहेली से बात की गई, जिसने बताया कि वह कॉलेज तो गई थी। लेकिन वहां से लौटते वक्त वह कॉलेज के समीप एक मंदिर में बैठे दिखी थी। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियों का अपहरण हुआ है।
लापता छात्राओं के तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, मामले पर डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि 23 अप्रैल को गुढ़ थाने में पहुंचकर फरियादी रज्जन बसोर ने दो बच्चियों के के गुम होने की शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते बच्चियों कर तलाश शुरू कर दी थी। मामले में विवेचना की जा रही है। दोनों का फोन बंद है, जांच की जा रही है, जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रीवा का शातिर अपराधी भोपाल में काटने गया था फरारी
भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने रीवा के एक शातिर अपराधी लकी मैंटल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी लकी सिंह परिहार उर्फ लकी मेंटल एक आदतन अपराधी है। बीते आठ महीने पूर्व शातिर लकी मेंटल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर कुछ युवकों पर कट्टे से फायरिंग करके शहर में सनसनी फैला दी थी। धारा-307 हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में लकी मेंटल पिछले सात माह से फरार था। पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। रीवा पुलिस के लिए सिरदर्द बने लकी सिंह पर रीवा पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी रखा था, जिसे सोमवार को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के लिए सिरदर्द बने लकी मेंटल को गिरफ्तार करने में भोपाल पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने सफलता हसिल की है। रीवा पुलिस शातिर अपराधी कुलदीप सिंह परिहार उर्फ लकी मेंटल की पिछ्ले कई दिनों से सरगर्मी से तालश कर रही थी। लेकिन वह पुलिस की नजरों से छिपकर भोपाल में फरारी काटने के लिए जा रहा था। लकी मेंटल धारा-307 हत्या के प्रयास के मामले आरोपी है और पिछ्ले सात माह से फरार था। कुलदीप सिंह परिहार उर्फ लकी मेंटल एक आदतन अपराधी है, इसके विरुद्ध कई मामले पंजीबद्ध हैं। हत्या के प्रयास के मामले में रीवा पुलिस ने लकी मेंटल पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
307 के मामले में सात महीने फरार था लकी मेंटल
इसी बीच सोमवात को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लकी सिंह परिहार फरारी काटने के लिए भोपाल आया हुआ है। मुखबिर की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रीवा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेड की कर्रवाई की और आरोपी कुलदीप सिंह परिहार उर्फ लकी मेंटल को दबोच लिया। बता दें कि तकरीबन 8 माह पूर्व रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लकी सिंह परिहार उर्फ लकी मेंटल ने कुछ युवकों पर कट्टे से फायरिंग करके शहर में सनसनी फैलाई थी और मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। भोपाल से गिरफ्तार हुए आरोपी लकी मेंटल को पुलिस रीवा लाएगी, जिससे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जाएगी।
भोपाल क्राइम ब्रांच के DSP ने दी जानकारी
मामले पर भोपाल क्राइम ब्रांच के डीएसपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि भोपाल क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रीवा का एक अपराधी कुलदीप सिंह परिहार उर्फ लकी धारा-307 के एक गंभीर मामले में विगत 7 माह से फरार चल रहा है और वह भोपाल आने वाला है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के DCP अखिल पटेल के द्वारा प्लानिंग की गई, जिसके बाद टीम गठित करते हुए मुखबीर के निशानदेही पर रेड की कर्रवाई करते हुए आरोपी लकी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिऐ रीवा पुलिस की ओर से 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी से घटना में शामिल उसके अन्य साथियों और आरोपियों के बारे में और अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में क्राइम ब्रांच भोपाल रीवा पुलिस के संपर्क में है।