{"_id":"68ea6bd521137e8bde09a1d4","slug":"6-logon-se-aage-mera-koee-sambandh-nahin-damoh-mp-releases-list-of-family-members-says-he-has-no-further-connections-with-six-people-sagar-news-c-1-1-noi1338-3508181-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: सागर मामले के बाद दमोह सांसद ने जारी की परिजनों की सूची, बोले छह लोगों से आगे मेरा कोई संबंध नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: सागर मामले के बाद दमोह सांसद ने जारी की परिजनों की सूची, बोले छह लोगों से आगे मेरा कोई संबंध नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 12 Oct 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार
वन विभाग की छापामार कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी के बारे में अफवाहें फैलीं कि उसका संबंध सांसद राहुल लोधी से है। इन चर्चाओं के बाद सांसद ने परिवार की सूची सार्वजनिक कर दी, ताकि किसी भी तरह की राजनीतिक अफवाह या अनर्गल टिप्पणी को रोका जा सके।
सांसद राहुल लोधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर में बांदरी क्षेत्र में वन विभाग की छापामार कार्रवाई के बाद अवैध उत्खनन का मामला तूल पकड़ रहा है। इस कार्रवाई में पकड़े गए एक आरोपी को लेकर यह चर्चा तेज हुई कि वह दमोह सांसद राहुल लोधी का रिश्तेदार है। मामला बढ़ता देख सांसद ने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की है और कानूनी रूप से बयान जारी किया है।
Trending Videos
सांसद राहुल लोधी ने अपने अधिवक्ता रामलाल उपाध्याय के माध्यम से एक लिखित सूचना जारी कर कहा है कि उनका परिवार सीमित है और किसी भी बाहरी व्यक्ति की गतिविधियों से उन्हें जोड़ना गलत और अपमानजनक होगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मेरे परिवार में सिर्फ छह सदस्य हैं। मां, पत्नी, दो बेटियां और दो बहनें। इनके अलावा कोई भी व्यक्ति यदि कुछ करता है, तो उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पंचायत में युवक से पैर धुलवाकर मंगवाई माफी, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जानें पूरा मामला
सांसद ने कहा कि उनके कुटुंब के अन्य सदस्यों की संपत्ति और कार्यों का बंटवारा पहले ही हो चुका है और वे सभी अपने-अपने व्यवसाय, खेती या राजनीतिक गतिविधियों में स्वतंत्र रूप से लगे हुए हैं। ऐसे किसी व्यक्ति की गतिविधि से उन्हें जोड़ना असत्य और भ्रामक होगा। जारी कानूनी सूचना में यह भी उल्लेख है कि यदि भविष्य में इन छह सदस्यों से अलग किसी भी व्यक्ति के सकारात्मक या नकारात्मक कार्यों में सांसद राहुल लोधी का नाम जोड़ा गया, तो वह इसे उनकी छवि और सम्मान के खिलाफ मानेंगे और कानूनी कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित रखेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में वन विभाग ने बांदरी क्षेत्र में अवैध उत्खनन पर छापा मारा था।
पकड़े गए आरोपी के बारे में अफवाहें फैलीं कि उसका संबंध सांसद राहुल लोधी से है। इन चर्चाओं के बाद सांसद ने परिवार की सूची सार्वजनिक कर दी, ताकि किसी भी तरह की राजनीतिक अफवाह या अनर्गल टिप्पणी को रोका जा सके। सांसद ने यह भी संकेत दिया कि उनका कुटुंब बड़ा जरूर है, लेकिन केवल छह सदस्य ही उनके वास्तविक पारिवारिक दायरे में आते हैं। ऐसे में किसी तीसरे व्यक्ति के कार्यों में उनका नाम घसीटना न केवल अनुचित होगा, बल्कि यह सामाजिक और कानूनी दोनों स्तरों पर आपत्तिजनक भी माना जाएगा।

कमेंट
कमेंट X