{"_id":"68fb9d5d9355f1a84b07cb74","slug":"a-young-man-fell-in-love-with-his-friends-wife-then-hatched-a-conspiracy-to-eliminate-her-and-then-murdered-her-sagar-news-c-1-1-noi1338-3551847-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: दोस्त की पत्नी पर दिल हार बैठा युवक, रास्ते से हटाने के लिए रचा षड्यंत्र, मौत के घाट उतारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: दोस्त की पत्नी पर दिल हार बैठा युवक, रास्ते से हटाने के लिए रचा षड्यंत्र, मौत के घाट उतारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Fri, 24 Oct 2025 11:22 PM IST
सार
दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने ही दोस्त की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
जिले के राहतगढ़ में 2 दिन पहले खेत में मिली डेड बॉडी के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते उसे रास्ते से हटाने के लिए यह षड्यंत्र रचा। मामला राहतगढ़ से लगे झिला गांव का है, पुलिस अब तक इस मामले को एक्सीडेंट मानकर चल रही थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत का कारण सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि पंचम खंगार और रामकुमार खंगार मित्र थे और रामकुमार का पंचम की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच में एक-दो बार पहले भी कहासुनी हुई थी।
ये भी पढ़ें: Harda News: तेज रफ्तार बाइक को बचाने नदी में उतारा ट्रक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची पिता-पुत्र की जान
इसके बाद राम कुमार ने षड्यंत्र रचा और वह पंचम को शराब पिलाने के बहाने मीर खेड़ी ले गया, जहां उसे खूब शराब पिलाई और लौटते समय जब वह मदहोश हो गया तो गले में तौलिया डालकर खींच दिया, जिससे पंचम की जान चली गई। पंचम के भाई ने घटना वाले दिन ही इस मामले में मर्डर होने की आशंका जाहिर की थी।
एसडीओपी योगेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया ने बताया कि जिस मामले को हम लोग एक्सीडेंट समझ रहे थे वह मर्डर निकला। उन्होंने कहा कि अब आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Harda News: तेज रफ्तार बाइक को बचाने नदी में उतारा ट्रक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची पिता-पुत्र की जान
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद राम कुमार ने षड्यंत्र रचा और वह पंचम को शराब पिलाने के बहाने मीर खेड़ी ले गया, जहां उसे खूब शराब पिलाई और लौटते समय जब वह मदहोश हो गया तो गले में तौलिया डालकर खींच दिया, जिससे पंचम की जान चली गई। पंचम के भाई ने घटना वाले दिन ही इस मामले में मर्डर होने की आशंका जाहिर की थी।
एसडीओपी योगेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया ने बताया कि जिस मामले को हम लोग एक्सीडेंट समझ रहे थे वह मर्डर निकला। उन्होंने कहा कि अब आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।