{"_id":"68ef0e2bba3499fdba0a2b54","slug":"burning-with-revenge-the-brother-beheaded-his-brother-the-deceased-had-eloped-with-the-accuseds-wife-sagar-news-c-1-1-noi1338-3521626-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: बदले की आग में बड़े ने उड़ाई छोटे भाई की गर्दन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: बदले की आग में बड़े ने उड़ाई छोटे भाई की गर्दन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:18 PM IST
सार
मौके पर खुरई एसडीओपी सचिन परते, मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव और एफएसएल टीम पहुंचकर जांच में जुटी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी को शक था कि मृतक उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया है। पुलिस ने हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश और शक को प्रमुख कारण बताया है।
विज्ञापन
अपराध। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां भाभी को भगा ले जाने वाले देवर की गर्दन उड़ाकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के थानों का पुलिस फोर्स पहुंची। यह सनसनीखेज मामला थाना क्षेत्र की चौकी नोनिया के नीमखेड़ा से सामने आया। यहां मंगलवार की रात को शुभम दांगी उम्र 28 साल को उसके चचेरे भाई सुरेंद्र सिंह दांगी ने ही बका मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक का भाई रणवीर सिंह गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
यह है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुभम दांगी अगस्त के महीने में अपनी भाभी यानी चचेरे बड़े भाई की पत्नी को भगाकर ले गया था। शुभम बीच-बीच में अपने घर आता जाता रहता था, लेकिन इन दोनों परिवारों के बीच में इसी घटना को लेकर रंजिश थी। बीती रात्रि शुभम को अकेला पाते ही सुरेंद्र और उसके परिवार के लोगों ने पीछे से हमला किया और फिर उसकी गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है गर्दन पर हमला करने से पहले आरोपी ने युवक पर बंदूक से भी हमला किया था। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही खुरई एसडीओपी सचिन परते, मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव, बरोदिया कलां चौकी प्रभारी धनेंद्र यादव सहित आसपास के थानों का अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब बुधवार की सुबह सागर से एफएसएल और फिंगर प्रिंट की टीम पहुंचकर जांच करेगी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: क्या है FDC? डॉ. सोनी को थी जानकारी, फिर भी बच्चों को लिख दी 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप, जमानत नामंजूर
Trending Videos
यह है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुभम दांगी अगस्त के महीने में अपनी भाभी यानी चचेरे बड़े भाई की पत्नी को भगाकर ले गया था। शुभम बीच-बीच में अपने घर आता जाता रहता था, लेकिन इन दोनों परिवारों के बीच में इसी घटना को लेकर रंजिश थी। बीती रात्रि शुभम को अकेला पाते ही सुरेंद्र और उसके परिवार के लोगों ने पीछे से हमला किया और फिर उसकी गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है गर्दन पर हमला करने से पहले आरोपी ने युवक पर बंदूक से भी हमला किया था। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही खुरई एसडीओपी सचिन परते, मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव, बरोदिया कलां चौकी प्रभारी धनेंद्र यादव सहित आसपास के थानों का अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब बुधवार की सुबह सागर से एफएसएल और फिंगर प्रिंट की टीम पहुंचकर जांच करेगी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: क्या है FDC? डॉ. सोनी को थी जानकारी, फिर भी बच्चों को लिख दी 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप, जमानत नामंजूर
मामले में खुरई एसडीओपी सचिन परते ने बताया कि आरोपी को ऐसा शक था कि उसकी पत्नी को मृतक शुभम अपने साथ ले गया है। उसकी पत्नी मायके में भी नहीं है। इसी शंका के आधार पर उसने इस घटना को अंजाम दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि गोली भी चलाई गई है। वैसे बका से गर्दन पर हमला किया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।