{"_id":"68bd06f0b471d093f80f74b1","slug":"mp-shocking-news-man-found-alive-after-being-mistaken-for-dead-in-sagar-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shocking: छह घंटे से कीचड़ में पड़ा था शव, पुलिस उठाने पहुंची तो अचानक खड़ा हो गया सरपंच, बोला- मैं जिंदा हूं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shocking: छह घंटे से कीचड़ में पड़ा था शव, पुलिस उठाने पहुंची तो अचानक खड़ा हो गया सरपंच, बोला- मैं जिंदा हूं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sun, 07 Sep 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Shocking News: सागर जिले में पुलिस को सड़क किनारे कीचड़ में एक व्यक्ति की लाश पड़े होने की सूचना मिली। शव वाहन के साथ पुलिस लाश को उठाने पहुंची, लेकिन हाथ लगाते ही वह शख्स उठकर खड़ा हो गया। जानें क्या है हैरान कर देने वाला मामला?

बाढ़ोली पंचायत का सरपंच भरत कोरी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले की खुरई देहात थाना पुलिस को एक मामले ने हैरान कर दिया। पुलिस की टीम जिसे लाश समझकर शव वाहन के साथ उठाने के लिए पहुंची थी, कीचड़ में पड़ा वह शख्स अचानक पुलिस के सामने उठकर खड़ा हो गया और कहा- 'मैं तो जिंदा हूं'।

Trending Videos
हैरान करने वाला यह मामला शनिवार दोपहर करीब 3 बजे का है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धनोरा और बनखिरिया के बीच सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश कीचड़ में उलटी पड़ी है। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी हुकुम सिंह पुलिस बल और शव वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। करीब छह घंटे से शव पड़े होने के कारण मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही ग्रामीणों की मदद से लाश उठाने की कोशिश की। कीचड़ में पड़ा शख्स खड़ा हो गया और कहने लगा मैं मरा नहीं हूं, जिंदा हूं। यह देखकर पुलिस और वहां मौजूद लोग भी कुछ देर के लिए हैरान हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: शिप्रा नदी में पुल से गिरी कार की तलाश जारी; पुलिस की वर्दी में एक शव बरामद, बचाव अभियान तेज
पुलिस के अनुसार, कीचड़ में पड़ा व्यक्ति ग्राम बाढ़ोली पंचायत का सरपंच भरत कोरी था, जो बहुत ज्यादा शराब के नशे में था। उसने बताया कि वह बाइक से उतरकर सड़क किनारे बाथरूम करने गया था, इस दौरान कीचड़ में गिर पड़ा। शराब के नशे में पड़े होने के कारण वह उठ नहीं सका। जांच अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि लोगों की सूचना पर समय रहते पुलिस पहुंच गई। नहीं तो कीचड़ में उलटे पड़े होने के कारण सांस रुकने से उसकी मौत भी हो सकती थी। पुलिस ने चेहरा धुलवाकर उसे छोड़ दिया है, साथ ही फिर इतनी शराब नहीं पीने की हिदायत भी दी है।
ये भी पढ़ें: अवैध संबंध में हत्या, पहली ने छोड़ा, दूसरी मां नहीं बन सकी, तीसरी पत्नी ने पति को ही मरवा डाला; कहानी