{"_id":"679ada536b512990dd027c3d","slug":"teacher-had-heart-attack-in-school-two-girl-students-saved-teachers-life-by-giving-cpr-sagar-news-c-1-1-noi1338-2573121-2025-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: स्कूल में शिक्षक को आया था हार्ट अटैक, दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई जान; लोगों ने की तारीफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: स्कूल में शिक्षक को आया था हार्ट अटैक, दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई जान; लोगों ने की तारीफ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Thu, 30 Jan 2025 08:27 AM IST
सार
Sagar: स्कूली छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक को देखा तो ना तो उनकी नाड़ी चल रही थी और न ही वे सांस ले रहे थे। तब छात्राओं ने सीपीआर दिया। सीपीआर देने के पश्चात शिक्षक की सांस पुनः चलने लगी।
विज्ञापन
इन्हीं दोनों ने बचाई थी जान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली की छात्रा निशिका यादव व प्राची विश्वकर्मा ने मिलकर शिक्षक महिपाल ठाकुर प्राथमिक शिक्षक की सीपीआर देकर जान बचाई। शालेय कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक को शाला में ही हार्ट अटैक आ गया। इस पर स्कूली छात्रा निशाका और प्राची ने शिक्षक महिपाल ठाकुर को सीपीआर दिया।
शिक्षक की रुकी थी सांसे
स्कूली छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक को देखा तो ना तो उनकी नाड़ी चल रही थी और न ही वे सांस ले रहे थे। तब छात्राओं ने सीपीआर दिया। सीपीआर देने के पश्चात शिक्षक की सांस पुनः चलने लगी। जब तक एंबुलेंस आई और एंबुलेंस आने के बाद शिक्षक को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब डॉक्टर की टीम को बताई तो उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के लाभ को जनता तक पहुंचाने का अभिवादन किया।
छात्राओं को मिला था प्रशिक्षण
चूंकि छात्राएं व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत अध्यनरत हैं और कुछ समय पूर्व देवरी के वरिष्ट डॉ. राहुल बारोलिया व डॉ रूपेश ठाकुर व गोविंद बर्दिया ने छात्राओं को सीपीआर के संबंध में प्रशिक्षण दिया था। छात्रा निशिका यादव और प्राची विश्वकर्मा के द्वारा भी ट्रेनिंग ली गई थी। प्रशिक्षण का लाभ यह हुआ कि छात्राएं शिक्षक महिपाल ठाकुर की जान बचा पाई। ग्राम के सरपंच, शाला के प्राचार्य भरत सिंह परिहार व वरिष्ट शिक्षक अरुण कुमार दुबे द्वारा व्यावसायिक शिक्षा का लाभ जनता तक पहुंचाने की तारीफ की गई।
Trending Videos
शिक्षक की रुकी थी सांसे
स्कूली छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक को देखा तो ना तो उनकी नाड़ी चल रही थी और न ही वे सांस ले रहे थे। तब छात्राओं ने सीपीआर दिया। सीपीआर देने के पश्चात शिक्षक की सांस पुनः चलने लगी। जब तक एंबुलेंस आई और एंबुलेंस आने के बाद शिक्षक को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब डॉक्टर की टीम को बताई तो उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के लाभ को जनता तक पहुंचाने का अभिवादन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्राओं को मिला था प्रशिक्षण
चूंकि छात्राएं व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत अध्यनरत हैं और कुछ समय पूर्व देवरी के वरिष्ट डॉ. राहुल बारोलिया व डॉ रूपेश ठाकुर व गोविंद बर्दिया ने छात्राओं को सीपीआर के संबंध में प्रशिक्षण दिया था। छात्रा निशिका यादव और प्राची विश्वकर्मा के द्वारा भी ट्रेनिंग ली गई थी। प्रशिक्षण का लाभ यह हुआ कि छात्राएं शिक्षक महिपाल ठाकुर की जान बचा पाई। ग्राम के सरपंच, शाला के प्राचार्य भरत सिंह परिहार व वरिष्ट शिक्षक अरुण कुमार दुबे द्वारा व्यावसायिक शिक्षा का लाभ जनता तक पहुंचाने की तारीफ की गई।