{"_id":"5e6893688ebc3eebb84443a6","slug":"sajjan-singh-verma-says-congress-mla-is-not-ready-to-go-with-jyotiraditya-scindia","type":"story","status":"publish","title_hn":"कमलनाथ के बाद दिग्विजय का दावा- वापस लौटने को तैयार हैं 22 में से 13 विधायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कमलनाथ के बाद दिग्विजय का दावा- वापस लौटने को तैयार हैं 22 में से 13 विधायक
एएनआई, भोपाल
Published by: Priyesh Mishra
Updated Wed, 11 Mar 2020 05:16 PM IST
विज्ञापन
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ
- फोटो : Socila Media
विज्ञापन
मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी है। हालांकि वह भाजपा नेताओं पर तंज कसना नहीं भूले।
Trending Videos
दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को भाजपा में शामिल होने पर बधाई। भाजपा के मप्र के नेताओं को भी मेरी हार्दिक बधाई।' इससे पहले दिग्विजय के साथ मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने दावा किया था कि बागी 22 विधायकों में से 13 विधायक पार्टी में वापस लौटने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को भाजपा में शामिल होने पर बधाई। भाजपा के मप्र के नेताओं को भी मेरी हार्दिक बधाई।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 11, 2020
वहीं, बंगलूरू से वापस लौटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है। सभी बागी विधायक भोपाल लौटने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा के कई विधायक भी हमारे संपर्क में हैं।
सज्जन सिंह वर्मा ने 19 विधायकों से मुलाकात के बाद कहा कि कोई सिंधिया जी के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हैं। उनकी रगों में कांग्रेस का खून है। महाराज खुद बनने के लिए दूसरे लोगों की बलि चढ़ाएं ये कैसे संभव है ये वो विधायक समझ गए। हमें कोई डर नहीं है। भाजपा के सात से आठ विधायक हमारे संपर्क में हैं।
जानकारी के अनुसार, बंगलूरू में कांग्रेस के बागी विधायकों से डीके शिवकुमार बातचीत कर रहे हैं। हालांकि रिसॉर्ट के आसपास सुरक्षा सख्त होने के कारण किसी भी बाहरी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
Senior Madhya Pradesh Congress leader Sajjan Singh Verma on his meeting with 19 party MLAs who tendered their resignations: Nobody is ready to go with Scindia ji. They said they were misled and taken to Bengaluru, most of them said they are not ready to join BJP. #Bhopal pic.twitter.com/uU0mAJVQke
— ANI (@ANI) March 11, 2020