{"_id":"6880945bffef5c96f80b671d","slug":"sensation-due-to-suspicious-death-of-second-wife-murder-case-registered-against-maulvi-satna-news-c-1-1-noi1337-3198985-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maihar News: मौलवी की दूसरी बेगम की संदिग्ध मौत, गले पर मिले खरोंच के निशान, साले से कहा था- बाथरूम में गिर गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: मौलवी की दूसरी बेगम की संदिग्ध मौत, गले पर मिले खरोंच के निशान, साले से कहा था- बाथरूम में गिर गई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना
Published by: सतना ब्यूरो
Updated Wed, 23 Jul 2025 07:17 PM IST
विज्ञापन

केस दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे मृतक महिला के परिजन।
विज्ञापन
मैहर में एक मौलवी की दूसरी पत्नी की सिंदग्ध मौत हो गई। मृतका के गले पर मिले खरोंच के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मौलवी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, घटना मैहर सिटी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां समीर मौलवी अपने परिवार के साथ रहता है। उसका मीट और चिकन का व्यवसाय है। 12 साल पहले उसने सीमा (45) से दूसरी शादी की थी। सीमा से उसे दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 11 और 8 साल है। समीर का उसका पहली पत्नी से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर प्रयागराज चली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही': इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव; दो दिन पहले पति ने दी थी जान
मंगलवार सुबह समीर ने रीवा में रहने वाले अपने साले सोहेल को फोन कर बताया कि उसकी बहन सीमा की मौत हो गई है। सोहेल ने मौत का कारण पूछा तो समीर ने कहा कि वह रात में बाथरूम में गिर गई थी। हम उसे अस्पताल ले गया, हालत सामान्य होने के बाद वापस घर ले आए थे। लेकिन, सुबह करीब चार बजे उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। सीमा की मौत की सूचना पर उसके परिजन मैहर पहुंचे तो उसकी गर्दन पर खरोंच के निशान दिखे। उन्होंने समीर से सवाल किए लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। शक होने पर परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें: पतंग नहीं दी तो युवक के प्राइवेट पार्ट के साथ यह किया, कुछ देर के लिए अटकी सांसें; आरोपी को ये सजा
थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की शिकायत और महिला के गले पर मिले खरोंच के निशानों के आधार पर मौलवी समीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।