सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore News ›   CM Shivraj Singh Chouhan: On August 13, Chief Minister will give the gift of medical college to Budhni

CM Shivraj Singh Chouhan: 13 अगस्त को बुधनी में मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, 700 करोड़ खर्च होंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: रवींद्र भजनी Updated Wed, 09 Aug 2023 05:34 PM IST
सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 700 करोड रुपए की लागत से बुधनी में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। 13 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। 
 

विज्ञापन
CM Shivraj Singh Chouhan: On August 13, Chief Minister will give the gift of medical college to Budhni
सीहोर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान 13 अगस्त को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे। बुधनी में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री बुधनी मेडिकल कॉलेज के अलावा अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भी भूमि पूजन करेंगे।

Trending Videos


मुख्यमंत्री चौहान के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह  ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से सम्पादन करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालय के साथ ही पार्किंग, आगमन, निर्गम, बैरिकेटिंग, यातायात सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बैठक में एसडीएम राधेश्याम बघेल, जनपद सीईओ देवेश सराठे, पीडब्लयूडी के सुनिल कौरव तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी बुधनी सतीश मालवीय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसा होगा मुख्यमंत्री के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज  
बुधनी मेडिकल कॉलेज 700 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। यह मेडिकल कॉलेज अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त होगा। यह 40 एकड़ के विशाल परिसर में होगा। इस परिसर में अस्पताल, होस्टल और स्टॉफ क्वाटर्स होंगे। एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। इसमें नर्सिंग कॉलेज और पैरा-मेडिकल कॉलेज भी होगा। इसमें विभिन्न बीमारियों पर शोघ भी होगा।

कुंडली के आकार में बनेगा मेडिकल कॉलेज 
कुंडली आकार में बन रहे मेडिकल कालेज को अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बनाने की योजना है। चिकित्सा की नवीनतम तकनीक यहां उपलब्ध होगी। मेडिकल कॉलेज में अस्पताल पर्याप्त विशेषज्ञ, चिकित्सक तथा नर्सिंग व पैरा मैडिकल स्टॉफ होगा। बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। गंभीर बीमारी का सम्पूर्ण इलाज उपलब्ध होगा। अत्याधुनिक तकनीक एवं उपकरणों से मरीजों का उपचार होगा। इस कॉलेज से हर साल 100 छात्र डॉक्टर बनकर निकलेंगे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed