सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore News ›   MP Lok Sabha Chunav Sajjan Singh Verma says in Sehore Democracy is being murdered every day

MP LS Chunav: सीहोर में सज्जन सिंह बोले- लोकतंत्र की हत्या हो रही, ये लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का समय

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 02 Apr 2024 10:23 PM IST
सार

MP LS Chunav: देश में रोजाना लोकतंत्र की हत्या हो रही है। ये समय लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का है। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सज्जन सिंह वर्मा ने यह बात कही।

विज्ञापन
MP Lok Sabha Chunav Sajjan Singh Verma says in Sehore Democracy is being murdered every day
सीहोर में सज्जन सिंह वर्मा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस पार्टी ने सीहोर जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज किया। जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के तत्वावधान में सीहोर नगर के स्थानीय सोनी धर्मशाला में नव-संकल्प 2024 कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले भर के कंग्रेसजन शामिल हुए। सम्मेलन में लोकसभा चुनाव में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन नेताओं ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

Trending Videos


नव-संकल्प 2024 कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस समय देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और केंद्र सरकार विपक्ष पर अनैतिक रूप से दबाने का काम कर रही है। इस अवसर पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, भोपाल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव, विदिशा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर, कैलाश परमार, अभय मेहता, हरपाल ठाकुर, बलबहादुर सिंह भगत, धर्मेंद्र ठाकुर, मेघा परमार और ब्रजेश पटेल आदि ने संबोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन




नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने पार्टी की आगामी गतिविधियों के बारे में चर्चा कर कहा कि कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर सांसद जवाब दो जनता को हिसाब दो और एक नोट एक वोट कार्यक्रम चलाएगी। यह सम्मेलन कांग्रेस पार्टी की आगामी गतिविधियों सहित तीन लोकसभा क्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेगा। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पार्टी को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष गहलोत और सुनील दूबे ने किया। आभार महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने माना।

कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी, समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस सहित मोर्चा संगठन, विभाग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर विष्णु राठौर, महेश दयाल चौरसिया, नईम नवाब, ओम वर्मा, निशांत वर्मा, देवी सिंह थारोल, अजय पटेल, बलवान पटेल, अनार सिंह ठाकुर, रामनारायण शर्मा, सुरेश साबू, सुरेश सेठी, भविष्य खड़ेलवाल, मोहन शर्मा, संजय मालवीय, मनोज परमार, विवेक राठौर, धनश्याम यादव, घनश्याम मीना, बाबूलाल परमार, ईश्वर ठाकुर, सत्यनारायण भाटी, देवी सिंह तंवर, जितेंद्र सोभाखेडी, अरविंद सिंह, प्रहलाद सिंह खड़ी, डॉ. अनीस खान, नरेंद्र खंगराले, जयंत शाह, भूरा यादव, देवेंद्र ठाकुर, सुनील कटारा, सुनील शर्मा, संजय हवेली, बहादुर सिंह, मोर सिंह राजपूत, मलखान सिंह, देवराज परमार, पवन गुजर और मेहरवान सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed