{"_id":"68c65d80f1ee3242180ba6ad","slug":"mp-news-couple-consumed-poison-inside-ashta-police-station-girl-critical-negligence-questions-arise-sehore-news-c-1-1-noi1381-3403408-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सुरक्षा मांगने थाने पहुंचे थे प्रेमी युगल, थाने में ही खा लिया जहर; हालात नाजुक होने पर भोपाल रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सुरक्षा मांगने थाने पहुंचे थे प्रेमी युगल, थाने में ही खा लिया जहर; हालात नाजुक होने पर भोपाल रेफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:12 PM IST
विज्ञापन
सार
सीहोर जिले के सिद्दीकगंज थाने में सुरक्षा की मांग लेकर पहुंचे प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती की गुमशुदगी पहले से दर्ज थी। हालत बिगड़ने पर दोनों को भोपाल रेफर किया गया, जहां युवती नाजुक है। मामला गंभीर होने पर पुलिस अधिकारियों ने जांच व संभावित कार्रवाई की बात कही।

Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले के आष्टा ब्लॉक के सिद्दीकगंज थाना शनिवार रात अचानक सुर्खियों में आ गया। यहां प्रेमी युगल थाने पहुंचा और कुछ ही देर बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना से पुलिस महकमे के हाथ-पांव फूल गए और तत्काल दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार थाने में पहुंचे युवक ने अपना नाम देवेंद्र जोशी (22 वर्ष) निवासी नीलबड़ आष्टा बताया, जबकि युवती ने खुद को वंशिका ठाकुर (18 वर्ष) निवासी तिरला, जिला धार बताया। दोनों ने पुलिस से कहा कि वे बालिग हैं और सहमति से विवाह कर चुके हैं। साथ ही सुरक्षा की मांग भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बेवफा सनम: दो बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को छोड़ा, अब बॉयफ्रेंड की इस हरकत के बाद उठाया खौफनाक कदम
युवती पर पहले से दर्ज थी गुमशुदगी
पुलिस ने जब तिरला थाने से संपर्क किया तो पता चला कि युवती की गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज है। परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। इसी दौरान अचानक युवती थाने के पीछे बने बाथरूम गई और लौटने के कुछ ही देर बाद उल्टियां करने लगी। यह देखकर युवक ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया।
ये भी पढ़ें- 'मेरा बाबू कॉल नहीं उठा रहा', प्रेमिका ने डायल-112 में की शिकायत, अब दोनों के फोन बंद; पुलिस भी हैरान
पुलिस के हाथ-पांव फूल गए
जैसे ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी, सिद्दीकगंज पुलिस ने तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने आष्टा सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। आष्टा से भी प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सीहोर और फिर भोपाल रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी आकाश अमलकर, नायब तहसीलदार मुकेश सांवले और आष्टा टीआई गिरीश दुबे सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से स्थिति जानी और बाद में सीधे सिद्दीकगंज थाने जाकर पूरी जानकारी ली।
एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि दोनों के बयान लिए गए हैं। युवती के परिजन तिरला थाने में गुमशुदगी दर्ज करा चुके थे। युवक-युवती ने थाने में ही सुरक्षा की मांग की थी। फिलहाल दोनों का इलाज भोपाल में चल रहा है और युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर, घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। संभावना है कि पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए जाएं और थाने की लापरवाही पर कार्रवाई भी हो।