Sehore Fraud: तंत्र-मंत्र के झांसे में दो दोस्त लुटे, फर्जी तांत्रिक लाखों की ज्वेलरी समेटकर फरार, मोबाइल बंद
बुधनी में खुद को तांत्रिक बताने वाले ठग ने दो छात्रों को करोड़पति बनाने का लालच देकर उनके घरों की लाखों की ज्वेलरी ठग ली। आरोपी ने नकली नोटों से भरोसा जीतकर नवरात्रि के दौरान दोनों परिवारों को जाल में फंसाया। छात्र शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
विस्तार
केन्द्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के बुधनी में तंत्र-मंत्र का नाटक रचकर एक ठग ने दो छात्रों को अपने जाल में फंसा लिया। मामला सीएम राइज स्कूल के दो दोस्तों सत्य प्रकाश माहौर और उदय चौबे से जुड़ा है, जिन्हें आरोपी ने करोड़पति बनाने का लालच देकर लाखों की पारिवारिक ज्वेलरी हथिया ली। वारदात का तरीका इतना सोचा-समझा था कि दोनों युवकों को कई दिनों तक भनक तक नहीं लगी कि उनके साथ लाखों का खेल हो चुका है।
बुधनी पुलिस के अनुसार बुधनी के वार्ड नंबर एक में निवास करने वाले सत्य प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान दुर्गा पंडाल में दोनों छात्रों की मुलाकात 35-40 वर्षीय नरेन्द्र साहू उर्फ छोटू से हुई। उसने खुद को बुधनी में दाल-चावल व्यापारी बताया और वार्ड 1 में सुदामा मेहरा के मकान में किराएदार बताया। देखते ही देखते नरेन्द्र ने दोनों से घुल-मिलकर घर आने-जाने तक की दोस्ती बना ली। इसी दौरान उसने दावा किया कि उसे तंत्र-मंत्र की विद्या आती है और वह गरीब को अमीर बना सकता है। इसी लालच ने दो मासूम छात्रों की जिंदगी में बड़ा धोखा ला दिया।
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में तड़पने लगी गर्भवती, रेलवे कोच बना इमरजेंसी वार्ड, मशक्कत से बची प्रसूता-नवजात की जान
बैग में नकली चमत्कार दिखाकर बढ़ाया भरोसा
23 अक्टूबर की शाम आरोपी सत्य प्रकाश के घर पहुंचा और वहां से एक खाली बैग ले गया। थोड़ी देर बाद जब सत्य प्रकाश उसके कमरे पहुंचा तो नरेन्द्र ने वही बैग 500-500 के नोटों से भरा दिखाया। एक गड्डी सत्य प्रकाश को देखकर भी दी, जो असली ही निकली। इसके बाद युवक का भरोसा पूरी तरह हो गया और वह नरेन्द्र की हर बात मानने को तैयार हो गया। आरोपी ने कहा कि तंत्र-मंत्र से वह ढाई करोड़ रुपये तैयार कर देगा, बशर्ते घर की ज्वेलरी उसकी पूजा में लगानी होगी।
घर की सारी ज्वेलरी लाल कपड़े में बांधकर सौंप दी
सत्य प्रकाश ने 27 अक्टूबर की शाम अपनी मां अनिता माहौर की शादी की बहुमूल्य ज्वेलरी लाल कपड़े में बांधकर आरोपी को पकड़ा दी। इसमें दो मंगलसूत्र, पांचांली, कान के वाले, नाक की नथ-बाली, लॉन्ग, टाप्स, अंगूठी, चांदी की पायलें, सिक्के, चूड़ियां, बिछिया व चेन शामिल थीं। आरोपी बैग लेकर निकल गया और अगले दिन फोन पर बोला कि भोपाल में हूं, दो दिन में लौटकर पैसे और ज्वेलरी ले जाओ, लेकिन यह दिन कभी नहीं आया।
ये भी पढ़ें- अब सराफा की सोना चांदी दुकानों में अवैध बांग्लादेशी कारीगरों पर सख्ती की तैयारी
दोस्त ने बताया, मेरे घर में भी यही खेल खेल गया
जब आरोपी दो दिन बीतने के बाद भी नहीं लौटा, तो सत्य प्रकाश ने उदय को घटना बताई। उदय ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि नरेन्द्र ने उसके बीमार पिता का इलाज कराने और 70 लाख रुपये तंत्र-मंत्र से तैयार करने का लालच देकर उसके घर से भी ज्वेलरी लूट ली। उसने 25 अक्टूबर को उदय की मां के हार, मंगलसूत्र, कुंडल, झुमकी, चांदी की पायलें, 10 चूड़ियां, सिक्के और बिछिया ले गया। दोनों को तब ठगी का पूरा अहसास हुआ जब नरेन्द्र का मोबाइल 21 नवंबर से स्विच ऑफ मिला।
आरोपी फरार, पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश तेज की
दोनों परिवारों ने जब बच्चों से पूरी घटना सुनी तो वे सीधे थाना पहुंचे। दोनों पीड़ितों ने बताया कि आरोपी के पास जूपिटर स्कूटी है और उसी से घूमता था, उसका मोबाइल भी बंद है। बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। टीम उसकी तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई है। ग्रामीणों और पीड़ित परिवारों में आरोपी के फर्जी तांत्रिक खेल को लेकर भारी आक्रोश है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.