सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore News: Farmers are angry due to lack of clarity on the new procurement policy for moong purchase

Sehore News: मूंग खरीद की नई उपार्जन नीति स्पष्ट न होने से किसानों में रोष, बोले- आंदोलन स्थगित हुआ, खत्म नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Tue, 17 Jun 2025 11:42 AM IST
सार

भैरूंदा कृषि उपज मंडी में किसान स्वराज संघ की बैठक में किसानों ने प्रति हेक्टेयर 15 क्विंटल मूंग की खरीदी की मांग करते हुए सरकार से अविलंब उपार्जन नीति स्पष्ट करने को कहा। ज्ञापन सौंपकर किसानों ने डीएपी और यूरिया उर्वरकों की किल्लत पर भी चिंता जताई।

विज्ञापन
Sehore News: Farmers are angry due to lack of clarity on the new procurement policy for moong purchase
किसान संघ ने मांगों के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकार ने अभी तक मूंग खरीदी को लेकर कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की है, जिसे लेकर किसानों में रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि सरकार ने 19 जून से 7 जुलाई तक मूंग खरीदी को लेकर पंजीयन कराए जाने की तिथि घोषित की है। किसानों से कितने क्विंटल मूंग खरीदा जाएगा, इसे लेकर अभी तक कोई भी निर्णय सामने नहीं आया है। किसानों ने कह कि सरकार को इसे स्पष्ट करना होगा। सरकार यह न समझे कि किसानों का आंदोलन खत्म हो गया है, बल्कि हमने अपना आंदोलन स्थगित किया है। यदि किसानों के साथ कोई अन्याय होगा तो पूरा समाज सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने से कोई परहेज नहीं करेगा।
Trending Videos


कृषि उपज मंडी में आयोजित हुई किसान स्वराज संघ की बैठक के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को सौंपा। किसान संघ के गजेंद्र जाट, भगवान सिंह पटेल, विष्णु डोड ने बताया कि नर्मदापुरम में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक आयोजित की जा चुकी है, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा समन्वय समिति का गठन किया गया है। प्रदेश भर के किसानों की इस समिति की अगली बैठक बड़वानी में अगले माह में होना निश्चित है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद खेल रहा सेफ गेम, रिटर्न टिकट, गहने की बात क्यों छुपाई

भैरूंदा कृषि उपज मंडी में आयोजित बैठक में सरकार के द्वारा किसान हितैषी निर्णय लिए जाने को लेकर यही प्रमुख मांगों पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त बैठक में किसानों के द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। किसान संघ ने सरकार से मूंग खरीद के लिए नई उपार्जन नीति को अविलंब स्पष्ट करने की मांग की है, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति का सामना न करना पड़े। संघ ने प्रति हेक्टेयर 15 क्विंटल मूंग खरीदने की मांग की है। किसान संगठनों का मानना है कि यह किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए आवश्यक है। किसानों ने जल्द से जल्द मूंग खरीदी शुरू करने की मांग की है, जिससे उनकी उपज समय पर बिक सके। क्षेत्र में डीएपी और यूरिया उर्वरक की गंभीर किल्लत पर भी ज्ञापन में चिंता व्यक्त की गई है। किसानों ने सरकार से इन आवश्यक उर्वरकों की उपलब्धता निश्चित करने की मांग की है।

सामूहिक आंदोलन की चेतावनी
किसान संघ ने बताया कि हाल ही में नर्मदापुरम में प्रदेश के 26 किसान संगठनों की एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें मूंग खरीदी की स्पष्ट नीति सहित प्रति हेक्टेयर 15 क्विंटल खरीदी जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो सभी संगठन मिलकर किसान हित में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। बारिश के मौसम को देखते हुए, किसानों ने अधिक उपार्जन केंद्र स्थापित करने और सभी केंद्रों पर सर्वेयर के साथ एक किसान प्रतिनिधि नियुक्त करने की भी मांग की है, ताकि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें- बिजली कटौती पर भड़के कमिश्नर, बोले शहरवासी परेशान, तुरंत सुधारें व्यवस्था

खाद की किल्लत और व्यापारियों की मनमानी
ज्ञापन में डीएपी और यूरिया उर्वरक खाद की किल्लत को लेकर किसानों की परेशानी को प्रमुखता से उठाया गया। किसानों का कहना है कि खाद न मिलने के कारण उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है और विभागीय अधिकारी उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं। किसान संघ ने यह भी सवाल उठाया कि जब सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है तो बाजार में निजी खाद बीज विक्रेताओं के पास यह कहां से आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापारी किसानों को गुमराह कर गुणवत्ताविहीन खाद मनमाने दामों पर बेच रहे हैं। किसान संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बुवाई पर गहरा असर पड़ेगा। जिससे किसानों की पैदावार प्रभावित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed